वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को ग्रैंडफादरकहना गलत: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा ने बुधवार को पार्टी के युवा नेताओं द्वारा वरिष्ठ नेताओं को दादा(ग्रैंडफादर) बुलाने पर आपत्ति जताई।

दक्षिण गोवा के लोकसभा सांसद सरदिन्हा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि राजनीतिक रूप से नौसिखिए राज्य के नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णयों ने हाल ही में आयोजित जिला पंचायत (जेडपी) के चुनावों में पार्टी के मार्ग का नेतृत्व किया था।


उन्होंने कहा, उनमें से कुछ (युवा नेताओं) ने वरिष्ठों को बुलाया और उन्हें ग्रैंडफादर के रूप में चुना गया। किसी भी संगठन को चलाने के लिए आपको वरिष्ठों और जूनियर्स के संयोजन की आवश्यकता होती है।

पूर्व मुख्यमंत्री सरदिन्हा ने कहा, सीनियर्स कई बार चुने गए हैं और जूनियर वही सपने देखना चाहते हैं। हम भी चाहते हैं कि वे सपने देखें। हम चाहते हैं कि उनके सपने सच हों।

जिला पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्टी को हराए जाने के कई दिनों बाद तक हंगामा जारी है। गौरतलब है कि शनिवार (12 दिसंबर) को जिन 49 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से कांग्रेस सिर्फ चार सीटें जीतने में सफल रही, जबकि भाजपा ने 33 सीटों के साथ घर वापसी की। चुनाव में भाग लेने के दौरान, एक जूनियर कांग्रेस नेता संदीप नाइक ने पार्टी में वरिष्ठों को ग्रैंडफादर के रूप में संदर्भित किया था और उन्हें सक्रिय राजनीति से अलग हटने के लिए कहा था।


नाइक ने कहा था, ये वरिष्ठ नेता अब दादा बन गए हैं और उनके लिए अपने पोते के साथ खेलने का समय है, न कि राजनीति में सक्रिय रहने का।

सरदिन्हा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राज्य नेतृत्व को गलत फैसले लेने के लिए भी जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, मैं पार्टी के नेतृत्व को पूरी तरह से दोषी मानता हूं। मैं उन लोगों को भी दोषी ठहराता हूं जिन्होंने देर से कुछ फैसले लिए थे। वे राजनीतिक नौसिखिए हैं और उन्होंने पार्टी के वरिष्ठों को विश्वास में नहीं लिया है।

–आईएएनएस

एमएनएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)