व्यापारिक समझौते के लिए चीन चाहता है डेमोक्रेट राष्ट्रपति : ट्रंप

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 11 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका से व्यापारिक समझौता करने के लिए चीन 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में किसी डेमोक्रेट के चुनाव जीतने के पक्ष में है। ट्रंप ने ट्वीट कर चीन पर अमेरिका का अरबों डॉलर लूटने का आरोप लगाया।

उन्होंने लिखा, “चीन बहुत बुरी तरह से एक समझौता करना चाहता है। हजारों कंपनियां सीमा शुल्क के चलते व्यापार बंद कर रही हैं, उन्हें यह प्रवाह रोकना होगा। ऐसे समय में हो सकता है कि चीन को एक डेमोक्रेट के जीतने की उम्मीद है जिससे वे अमेरिका में यह समस्या जारी रख सकें और अरबों डॉलर लूट सकें।”


इस बयान से एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि अमेरिका, चीन के साथ व्यापारिक समझौता करने के लिए तैयार नहीं है।

उन्होंने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा था, “चीन से बात चल रही है। हम समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन देखते हैं क्या होता है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)