Weather Update: दिल्ली में नए साल पर बारिश के आसार, ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत

  • Follow Newsd Hindi On  
रिकार्ड तोड़ ठंड: 1901 के बाद दिल्ली-NCR में शनिवार दूसरा सबसे ठंडा दिन

Weather Forecast Today LIVE Updates, Weather Predictions 31 December 2020: उत्तर भारत में शीतलहर (cold wave) जारी है, जबकि जम्मू सहित कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है। राजधानी दिल्ली में न्यूनतम (delhi Minimum Temperature) तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। पहाड़ी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी (snowfall) के बाद उत्तर भारत में शीतलहर का का कहर और बढ़ गया।

मौसम विभाग (IMD Alest) ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी के दौरान बिहार (bihar), झारखंड (Jharkhand), पश्चिम बंगाल (West Bengal) मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) (Delhi NCR, Uttar Pradesh, bihar Weather updates) के हिस्सों और ओडिशा में कुछ स्थानों पर कड़ाके की ठंड की संभावना है। साथ ही अगले दो दिनों में इन सभी राज्यों में ठिठुरन वाली ठंड पड़ने की आशंका है.


दिल्ली में नए साल की शुरुआत यानी 1-2 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4-7 डिग्री पहुंचने का अनुमान है। जबकि अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियल रह सकता है। इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश (Rain) की संभावना है। वहीं, तापमान भी सामान्य से कम ही रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 2 से 5 जनवरी तक दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है।

बता दें कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, रात के समय कोहरा बढ़ने से विजिबिलिटी काफी कम रहने की संभावना है। बता दें कि मंगलवार रात कोहरे और धुंध की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई थी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)