पश्चिम बंगाल: ममता सरकार ने शुरू किया मां किचन, सिर्फ 5 रुपये में मिलेगी पोषणभरी थाली

  • Follow Newsd Hindi On  
नागरिकता कानून बवाल: पीएम मोदी के कपड़े वाले बयान पर ममता बनर्जी ने साधा निशाना

West Bengal Elections 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लिया है। ममता बनर्जी सरकार ने कर्नाटक की इंदिरा कैंटीन और तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन की तर्ज पर पश्चिम बंगाल में मां ‘मां किचन’ थाली शुरू किया है। मां किचन थाली में गरीबों को महज 5 रुपए में दाल, चावल, सब्जी तथा एक अंडा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस नई योजना को  लॉन्च करते हुए कहा कि यह मां किचन है। हमें अपनी मां पर गर्व हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी कोई मां होगी वहां चीज अच्छी होंगी। हम सभी लोग अपनी माओं को सलाम करते हैं। बता दें कि ममता सरकार ने इससे पहले राज्य के गरीबों के लिए दुआरे सरकार (सरकार आपके दरवाजे पर) और स्वास्थ्य साथी (हेल्थ इंश्योरेंस योजना) शुरू की है।


सोमवार को कोलकाता में इन योजनाओं को शुरू किया गया। जिसे बाद में पूरे राज्य में शुरू किया जाएगा। दूसरी तरफ मां किचेन शुरू होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने ममता सरकार को निशाने पर लिया था। भारतीय जनता पार्टी ने इसे चुनावी स्टंट करार दिया। पश्चिम बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने योजना को लेकर कहा कि राज्य के लोगों के पास खाना खरीदने तक के पैसे नहीं है, इस कारण ममता बनर्जी को मां कैंटीन चलानी पड़ रही है।

दिलीप घोष ने कहा कि इस योजना से ममता बनर्जी ने साबित कर दिया है कि वो असफल रही हैं। राज्य के लोग भिखारी बन गए हैं और ममता बनर्जी उनको पांच रुपए में खाना खिला रही हैं। हालांकि बीजेपी के इस बयान पर तृणमूल पार्टी का कहना है कि बीजेपी को बस चुनावों के वक्त ही पश्चिम बंगाल की याद आती है। सिर्फ चुनावों के वक्त ही प्रधानमंत्री बंगाल में आते हैं।

तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि मां कैंटीन कोई चुनावी योजना नहीं है। राज्य में कन्याश्री, स्वास्थ्य साथी, रूपाश्री जैसी पहले से ही गरीबों के हित की योजनाएं चल रही हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)