बंगाल : लोकसभा चुनाव में ‘भगवान हनुमान’ बन BJP का प्रचार करने वाले शख्स ने की आत्महत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
बंगाल : लोकसभा चुनाव में 'भगवान हनुमान' बन BJP का प्रचार करने वाले शख्स ने की आत्महत्या

लोकसभा चुनाव 2019 में भगवान हनुमान के तौर पर चर्चित और पश्चिम बंगाल भाजपा के स्‍टार प्रचारक रहे निभास सरकार (Nibahsh sarkar) ने गुरुवार को अपने घर में आत्‍महत्‍या कर ली। निभाष उस समय चर्चा में आए में आए थे जब भाजपा उम्मीदवार का प्रचार करते हुए भगवान हनुमान के रुप में उनकी तस्वीर सामने आई थी। निभास सरकार RSS के कार्यकर्ता और जात्रा आर्टिस्‍ट भी थे। पश्चिम बंगाल भाजपा इकाई के अध्‍यक्ष दिलीप घोष ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान 22 अप्रैल को ट्विटर पर रानाघाट में भाजपा का प्रचार करते निभास की फोटो डाली थी, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर खासे लोकप्रिय हो गए थे।


जहर खाकर की खुदकुशी

बताया जाता है कि गुरुवार दोपहर को निभास घर पर ही थे और बाथरूम गए। कुछ ही देर बाद वह हाथ में एक शीशी लेकर निकले और अपने भाई प्रलब से कहा कि उन्‍होंने जहर खा लिया है। निभाष ने कहा कि वह अपने जीवन से दुखी हो गए हैं। परिजन उन्हें पास के अस्पताल ले जा रहे थे, जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

भाजपा सांसद जगन्‍नाथ का किया था प्रचार

गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान निभास सरकार रानाघाट में भाजपा के मौजूदा सांसद जगन्‍नाथ सरकार के लिए चुनाव प्रचार किया था। निभास की मौत पर जगन्‍नाथ सरकार ने शोक प्रकट किया है और उन्‍हें भाजपा का बड़ा समर्थक बताया। उन्‍होंने कहा कि हम दोनों एक-दूसरे को काफी अच्‍छे से जानते थे। उन्‍होंने मेरे लिए भगवान हनुमान बनकर चुनाव प्रचार किया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)