Ram Leela 2020 Live Telecast From Ayodhya: कब और कहां देख सकेंगे रामायण का लाइव प्रसारण? जानें पूरी डिटेल

  • Follow Newsd Hindi On  
Ram Leela 2020 Live Telecast From Ayodhya: कब और कहां देख सकेंगे रामायण का लाइव प्रसारण? जाने पूरी डिटेल

इस साल की रामलीला (Ram Leela 2020) उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में लक्ष्मण किला में मनाई जाएगी। महाकाव्य रामायण के अनुसार भगवान राम के जीवन का नौ दिवसीय नाटकीय लोक पुन: प्रवर्तन इस वर्ष वर्चुअल तरीके से दिखाया जाएगा।

कोरोनो वायरस महामारी के बीच, दूरदर्शन आज से यानि 17 अक्टूबर से पवित्र नगरी अयोध्या में राम लीला लाइव लाने के लिए तैयार है। यहा डीडी नेशनल (DD National) और डीडी भारती (DD Bharti) पर ऑनलाइन देखा जा सकता है। यह उर्दू समेत 14 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा।


कहां और कब देख सकते हैं Ram Leela 2020 LIVE

कोरोना महामारी के बीच इस साल दर्शकों के बिना रामलीला का प्रदर्शन किया जाएगा। यह 17 से 25 अक्टूबर के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और डीडी लाइव यूट्यूब पर लाइव प्रसारित होगा। आप शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। रिपीट टेलीकास्ट डीडी भारती पर अगले दिन सुबह 7 से 10 बजे तक और डीडी नेशनल पर दोपहर 3 से 6 बजे तक होगा।

प्रसार भारती के सीईओ ने ट्विट कर के इस बात की जानकारी दी


एक भव्य एलईडी स्क्रीन एक भव्य मंच के ऊपर स्थापित की जाएगी जो रामायण के महाकाव्य परिवेश को प्रतिबिंबित करेगी। रामलीला का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)