वर्ल्ड कप 2019: टीम इंडिया को एक और झटका, अब विजय शंकर हुए चोटिल

  • Follow Newsd Hindi On  
वर्ल्ड कप: टीम इंडिया को एक और झटका, अब विजय शंकर हुए चोटिल

विश्व कप 2019 में अब तक अजेय रही भारतीय टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों के चोटों से जूझ रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। अब टीम के आलराउंडर विजय शंकर चोटिल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार को विजय शंकर को अभ्यास करते वक्त चोट लगी है। विजय शंकर नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एक गेंद उनके पैर में जा लगी। इसके बाद शंकर को चोट से कराहते देखा गया।

चोट लगने के बाद विजय शंकर ने अभ्यास नहीं किया है। हालाँकि उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसका पता नहीं चल पाया है। यदि विजय शंकर की चोट गंभीर निकलती है तो भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा। शंकर से पहले शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो चुके हैं। शिखर धवन तो चोट के कारण विश्व कप से बाहर भी हो गये हैं और उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत टीम से जुड़ गये हैं।


वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में गेंदबाजी करते समय भुवनेश्वर कुमार को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई थी और इसी कारण वह मैदान छोड़कर चले गए थे। उनके स्थान पर विजय शंकर ने ओवर पूरा किया था और वर्ल्ड कप में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया था। इसके अलावा शंकर ने पाकिस्तानी कप्तान सरफ़राज़ अहमद को भी आउट करते हुए कुल दो विकेट हासिल किया था।

बता दें कि भारतीय टीम का अगला मैच शनिवार 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ साउथम्पटन में होना है। अफगानिस्तान की टीम अपने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह से हारी थी। टीम मैनेजमेंट के साथ भारतीय फैन्स को यह उम्मीद होगी कि विजय शंकर इस मैच के लिए फिट रहेंगे।


टीम इंडिया को बड़ा झटका, क्रिकेट विश्व कप से बाहर हुए शिखर धवन


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)