XXX Web Series विवाद पर एकता कपूर ने कहा, ‘सेक्स बुरा, मगर रेप करना कितना सही?’

  • Follow Newsd Hindi On  
Sushant Singh Rajput Fans Troll Ekta Kapoor

Alt Balaji Web Series XXX 2 controversy: वेब सीरीज ट्रिपल एक्स (Web Series XXX) को पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियां बटोर रही है। इस सीरीज की वजह से मशहूर निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी हैं।

एकता कपूर के ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी (ALT Balaji) पर स्ट्रीम कर रहे शो ‘XXX: Uncensored 2’ में बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके हिंदुस्तानी भाऊ (Hindistani Bhau) ने सेना के अपमान और अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाए थे।


अब इस मसले पर एकता की सफाई के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं हाल ही में एकता ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें मिल रही धमकियों और हिंदुस्तानी भाऊ को लेकर खुलकर बातें की हैं।

एकता ने हिंदुस्तानी भाऊ को जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें भारतीय सेना से माफी मांगने में कोई हिचक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पहले ही वेबसीरीज में से विवादित हिस्सा हटा दिया गया है।

एकता ने ये भी कहा कि उन्हें भारतीय सेना के अधिकारियों की पत्नियों से माफी माफी मांगने से कोई गुरेज नहीं। ये सारी बातें उन्होंने बीते शनिवार शोभा डे, मालिनी अग्रवाल, गुल पनाग और गुरदीप कोहली के साथ बातचीत में कही हैं।


हिंदुस्तानी भाऊ के आरोपों पर नाराजगी जाहिर करते हुए एकता ने कहा- ‘इस व्यक्ति को लगता है कि वो कोई बहुत बड़ा क्रांतिकारी है, सोचा कि वो मुझे और मेरी मां को गालियां देगा और उसके ट्रोल्स भी यह काम करेंगे।

हमें रेप की धमकियां मिल रही है। अब ये सेक्स या आर्मी से जुड़ा मसला नहीं है, क्योंकि आप एक लड़की का रेप करने के बारे में बात कर रहे हो। मतलब सेक्स तो बहुत बुरा है लेकिन रेप करने में कोई बुराई नहीं है?’

एकता ने जारी की गई अपनी सफाई में कहा था कि ‘एक नागरिक और एक संगठन के तौर पर हम भारतीय सेना का बेहद सम्मान करते हैं।इसमें कोई शक नहीं है कि हमारी देखरेख और सुरक्षा में उनका बेहद अहम योगदान है।

अगर किसी मान्यता प्राप्त सैन्य संगठन की तरफ से हमसे माफी मांगने के लिए कहा जाता है, तो हम माफी मांगने के लिए तैयार हैं। लेकिन हम साइबर बुलिइंग और असामाजिक तत्वों द्वारा दिए जा रहे रेप की धमकियों के आगे नहीं झुकने वाले हैं’।

एकता का सपोर्ट करते हुए एक महिला ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘वो लोग एकता के न्यूडिटी फैलाने की बात कर रहे हैं। वह ये इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि देशभक्त हैं, बल्कि वह ये सब एक स्वतंत्र महिला को उसकी जगह दिखाने के लिए कर रहे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)