UP: योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी से शुरू करेंगे गंगा यात्रा, बलिया में होगी समाप्त

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी से शुरू करेंगे गंगा यात्रा, बलिया में होगी समाप्त

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी को पांच दिवसीय गंगा यात्रा की शुरुआत करेंगे। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री इस यात्रा की शुरुआत जनवरी के पहले सप्ताह में ही करने वाले थे, लेकिन कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण ऐसा नहीं हो सका।

वहीं सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री 27 जनवरी को बिजनौर जिले में एक जनसभा संबोधित करने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल भी मौजूद रहेंगी।


मुख्यमंत्री पहली बार हस्तिनापुर में रात्रि विश्राम करेंगे और मखदूमपुर में गंगा की आरती करेंगे। यह यात्रा कानपुर से होकर गुजरेगी और 31 जनवरी को पांचवें दिन बलिया में समाप्त होगी। यह यात्रा 26 जिलों और 1,026 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरेगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मंत्री और विधायक गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे।


UP: प्रियंका गांधी छात्रों से मिलने 10 जनवरी को जा सकती हैं BHU


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)