पीएम केयर्स फंड में इन आसान तरीकों से दे सकते हैं दान, यहां देखें किसने कितना दिया

  • Follow Newsd Hindi On  
प्रधानमंत्री 13 नवंबर को देश को 2 आयुर्वेद संस्थान समर्पित करेंगे

देश में कोरोना वायरस के कहर जारी है इस वायरस के चलते कई लोगों की जान चुकी है। कोरोना के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था जिससे की कोरोना को फैलने से रोका जा सके। हालांकि लॉकडाउन के चलते गरीब लोगों कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र में कोरोना पड़ित लोगों और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) नाम चैरिटेबल फंड बनाया है।

इस के जरिए देश का कोई भी व्यक्ति कोरोना से लड़ने के लिए मदद के लिए पैसे दान कर सकता है। अगर आपने अभी तक इसमें अपना सहयोग नहीं दे पाए हैं तो देर न करें। ये हैं तरीके, जिनके जरिए आप भी कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपना आर्थिक सहयोग दे सकते हैं..


पीएम केयर्स फंड में ऐसे करें दान

सबसे पहले आप pmindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं इतना करने के बाद आप नीचे दी गई डिटेल्स की मदद से पीएम केयर्स फंड में आर्थिक सहयोग कर सकते हैं।

  • अकाउंट का नाम: PM CARES
  • अकाउंट नंबर: 2121PM20202
  • IFSC कोड: SBIN0000691
  • SWIFT कोड : SBININBB104
  • बैंक और ब्रांच का नाम: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नई दिल्ली मेन ब्रांच
  • UPI ID : pmcares@sbi

पीएम केयर्स फंड में ऑनलाइन ऐसे करें दान आप pmindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप वहां इंटरननेट बैंकिंग, UPI ( Amazon Pay, Google Pay, PayTM, BHIM, PhonePe,Mobikwik आदि ) के जरिए भुगतान कर सकते हैं।

पीएम केयर्स फंड (PMCares Fund) में किसने कितना दान दिया?

1. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI)- 35 करोड़


2.जिंदल साउथ वेस्ट (JSW) -100

3.टाटा संस और टाटा ट्रस्ट – 1500 करोड़ (टाटा ट्रस्ट 500 करोड़ और टाटा संस 1000 करोड़)

4.खेल मंत्री किरण रिजिजू -1 करोड़

5.केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा- 1 करोड़ और एक महीने का वेतन

6.उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस एन.वी.रमण- 3 लाख रुपये

7.वित्त मंत्री निर्मला सितारमण – 1 करोड़

8.राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर- 1 करोड़

9.क्रिकेट संस्था बीसीसीआई- 51 करोड़

10.कवि कुमार विश्वास -5 लाख रुपये

11.रिलायंस जियो कंपनी मालिक और चेयरमैन मुकेश अंबानी- 5 करोड़ और 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर

12.अनिल अग्रवाल, चैयरमैन, वैदांता रिसोर्सज- 100 करोड़

13.आनंद महिंद्रा, चेयरमैन, महिंद्रा ग्रुपः महिंद्रा ग्रुप अपनी यूनिट्स में वेंटिलेटर बनाएगा, साथ ही हॉलीडे कंपनी क्लब महिंद्रा को भी मरीजों की देखभाल के लिए खोलने का प्रपोजल दिया है। महिंद्रा अपनी 100% सैलरी कोविड-19 फंड में देंगे। यह फंड छोटी इंडस्ट्री और डेली वेजेज पर काम करने वाले लोगों की मदद के लिए बनाया गया है।

14.पंकज एम मुंजाल, हीरो साइकल्स- 100 करोड़

15.बजाज ग्रुप- 100 करोड़

16.विजय शेखर शर्मा पेटीएम फाउंडर-5 करोड़

17.सना फार्मा-25 करोड़

18.पारले- 3 करोड़ बिस्किट के पैकेट

19.अक्षय कुमार- 25 करोड़ रुपये

20.शिल्पा शेट्टी-21 लाख

21.हेमा मालिनी- 1 करोड़ रुपये (एमपी फंड)

22.सनी देओल- 50 लाख रुपये (एमपी फंड)

23.भूषण कुमार-11 करोड़ रुपयेये (एमपी फंड), (1 करोड़ महाराष्ट्र)

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)