पिता की शिकायत ले कर थाने पहुंचा आठ वर्ष का मासूम, जानें क्या थी वजह

  • Follow Newsd Hindi On  

घरेलू हिंसा की शिकार अपनी मां को इन सब से बचाने के लिए एक मासूम पुलिस के पास अपने पिता की शिकायत ले कर पहुंच गया। गोरखपुर की इस घटना में पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया।

दरअसल, घटना गोरखपुर के दुधारा थाना क्षेत्र के बाघनगर चौकी के तहत आने वाले गांव सेहुडा की है। आठ वर्ष के मुस्ताक अहमद के पिता इश्तियाक अहमद आये दिन उसकी मां तबस्सुम निसां के साथ घरेलू हिंसा करते थे। रोज़- रोज़ मां को पिता के हाथो पिटता देख पहले तो मुस्ताक चुप रहा लेकिन जब बात हद से आगे बढ़ गयी तो वह पुलिस के पास जा पहुंचा। मुस्ताक दौड़ता हुआ डेढ़ किमी दूर चौकी के पास पहुंच गया और पुलिस के सामने पूरी दास्तान बयान कर दी। इसके बाद पुलिस ने उसके घर पहुंच उसके पिता इश्तियाक अहमद को गिरफ्तार कर लिया।


बाघ नगर चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव बतया कि, ‘सोमवार करीब साढ़े दस बजे रोज की तरह घर में विवाद शुरू हो गया। साथ ही उन्होने बताया ‘मुस्ताक अपने पिता की शिकायत की लेकर मेर पास आया था। मैंने उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। इसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।’

इससे पहले भी एक छोटी बच्ची फलक पचपोखरी पुलिस चौकी पर तैनात रहे, जितेंद्र यादव के पास अपने पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत ले कर पहुंची थी। यह मामला काफी चर्चा में रहा था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)