15 साल के कार्यकाल की जांच करा ले सरकार : रमन

  • Follow Newsd Hindi On  

 रायपुर, 22 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि सरकार उनके खिलाफ कोई भी जांच करा ले, उन्हें कोई चिंता नहीं है।

 डॉ. रमन ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा, “सरकार चाहे तो मेरे 15 साल के कार्यकाल की जांच करा ले।”


उन्होंने कहा, “धान खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त बारदाना नहीं हैं। राज्य सरकार पहले अच्छे से धान खरीदी की व्यवस्था कर ले। प्रदेश के सारे निर्माण कार्य ठप हो चुके हैं। लोग बेरोजगार हो रहे हैं। सरकार की ओर से धान उठाव की व्यवस्था नहीं की गई। सरकार को बजट पेश करने के पूर्व सभी विधायकों-कर्मचारियों से चर्चा करनी चाहिए।”

वार्ता में मौजूद विधायक अजय चन्द्राकर ने कहा, “सरकार अबतक धान खरीदी और अन्य मामलों में नीतिगत निर्णय लेने में असफल रही है। वर्तमान शासन भाजपा को बदनाम कर रही है। चन्द्राकर ने डॉ. रमन सिंह को छत्तीसगढ़ नवनिर्माण का जिंदा इतिहास कहा।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)