महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमला, 16 जवान शहीद: सूत्र

  • Follow Newsd Hindi On  

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट की चपेट में आने से पुलिस वाहन पर सवार सभी 16 जवान शहीद हो गए।

महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली में नक्सलिओं ने IED ब्लास्ट कर पुलिस की गाड़ी उड़ा दी है। सूत्रों की मानें तो इस नक्सली हमले में 15 जवानों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली में माओवादियों ने पुलिस की गाड़ी को उस वक्त निशाना बनाया जब पुलिस की टीम उस जगह से जा रही थी, जहां सुबह में ही नक्सलियों ने करीब 25 से 30 गाड़ियों को आग के हवाले किया था। बताया जा रहा है कि जिस पुलिस की गाड़ी पर नक्सलियों ने हमला किया है, उसमें 16 सुरक्षा कर्मी मौजूद थे। हालांकि, इस ब्लास्ट के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है।



नक्सलियों ने सड़क निर्माण साइट में लगाई थी आग

इससे पहले गढ़चिरौली जिले में ही नक्सलियों ने हमला कर सड़क बनाने वाली कंस्ट्रक्शन साइट में आग लगा दी थी। घटना कुरखेड़ा नामक जगह की है, जहां रोड कंस्ट्रक्शन के उपकरणों में आग लगा दी गई जिससे 27 मशीनें और कई गाड़ियां जल कर राख हो गईं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)