UP: योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के विभाग में 38 करोड़ की हेरफेर, जानें क्या है मामला

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के विभाग में 38 करोड़ की हेरफेर, जानें क्या है मामला

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के विवादों की खबरें आती रहती हैं। अब दोबारा उनसे जुड़ा एक भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जो बाल विकास पुष्टाहार विभाग का है कहा जा रहा हैं कि उनके टेंडर में 38 करोड़ रुपये का बड़ा हेरफेर सामने आया है। 

क्या है मामला?

दरअसल,नई स्कूल नीति के अंतर्गत बाल विकास पुष्टाहार विभाग सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी स्कूल में तब्दील कर रहा है। यह तब्दीली बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से लाई जा रही है। नौनिहालों के लिए फर्नीचर की खरीद के लिए हर जनपद को 50 लाख का ग्रांट केंद्र सरकार ने दिया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग करते हुए मुख्यायल के सामने हेरफेर का मामला सामना आया है।


पहले भी विवादों के में घेरे में आ चुकी हैं स्वाति सिंह 

पिछले साल  स्वाति सिंह पर लखनऊ कैंट की सीओ डॉ. बीनू सिंह को धमकी देने के मामला सामने आया था। जिसके संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह को तलब किया था।  साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट भी मांगी।

वायरल ऑडियों में मंत्री स्वाति सिंह सीओ डॉ. बीनू सिंह को धमकाते हुए सुनाई दे रही हैं। ऑडियो वायरल होने पर सीएम योगी ने स्वाति सिंह को फटकार लगाई और मंत्री के व्यवहार पर नाराजगी भी जताई।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)