बिहार : आखिर क्यों बंद हुए प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोले गए 63 लाख खाते !

  • Follow Newsd Hindi On  

2014  में जब एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव के गरीब व आर्थिक रुप से पिछड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए महत्वकांक्षी योजना जन-धन योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत छोटे-छोटे कारोबार करने वालों एवं गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को जन-धन खाते के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा गया था। जन-धन बैंक खाताधारकों को दो लाख रुपये तक की दुर्घटना बीमा की सुविधा भी दी गयी है। वहीं, इन्हें रूपे कार्ड की भी सुविधा दी गयी है। इन बैंक खातों में राशि की जमा- निकासी या एटीएम के इस्तेमाल इत्यादि पर किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाती है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल आते- आते ये योजना धाराशाही होती नजर आ रही है। जन-धन खाते बंद हो रहे हैं, कई जगह इन खातें के एटीएम कार्ड नाले में गिरे मिले, तो कई जगह लोग अब खुद इन खातों को बंद करवाने पर मजबूर हैं।

हिंदुस्तान की खबर के अनुसार वित्तीय लेन-देने के अभाव में प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खोले गए बचत खाते बंद हो रहे हैं। जिन बैंक खातों में वित्तीय लेन-देन पिछले एक साल से नहीं हो रहा था, उन्हें बंद करना पड़ रहा है। बैंकिंग सूत्रों की मानें तो बिहार में अबतक लाखों जन-धन खाते बंद हो चुके हैं।


ये भी पढ़ें : राजस्थान : नाले में पड़े मिले प्रधानमंत्री जनधन खाते के 300 से ज्यादा ATM कार्ड

बिहार की बात करें तो, राज्य में करीब 62 लाख 76 हजार के करीब जन-धन खाते बंद पड़े हैं। इन खातधारकों ने किसी प्रकार का वित्तीय लेनेदेन नहीं किया है। बिहार में कुल 4 करोड़ 26 लाख 64 हजार 825 जन-धन खाते हैं। इनमें अभी कुल 3 करोड़ 63 लाख 88 हजार सक्रिय हैं। इन खातों में कुल 9100 करोड़ जमा हैं। वित्तीय वर्ष 2018-19 में 31 मार्च तक 69 लाख 68 हजार 678 नये खाते खोले गए। इन नये खातों में कुल 2099  करोड़ जमा किए गए।

गौरतलब है कि  बिहार में जन-धन खातों के माध्यम से अबतक 298 करोड़ रुपये की ओवर-ड्राफ्ट की सुविधा प्रदान की गयी है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में जन-धन खातों के माध्यम से 58 करोड़ का ओवरड्राफ्ट किया गया है। ओवर ड्राफ्ट सुविधा में खाते में पैसा न रहने के बावजूद खाताधारक तयशुदा राशि निकाल सकता है।


ये भी पढ़ें :जन धन, उज्जवला योजनाओं में घोटालों पर से भविष्य में उठेगा परदा : ममता

राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के समन्वयक आर. दास ने मीडिया से कहा कि बैंक खाते बंद होते है तो नए खोले भी जाते है, यह बैंकिंग सेक्टर की एक सामान्य प्रक्रिया है।

जानकारों के अनुसार ये चिंता की बात है। सरकारी दावों के अनुसार सभी प्रकार की सब्सिडी, विभिन्न प्रकार की राशि सीधे खाते में जमा (डीबीटी) होनी थी, फिर आखिर  उनका ट्रांजेक्शन क्यों नहीं हो रहा,  खातों के बंद या निष्क्रिय होने के पीछे इस योजना की विफलता सामने आ रही है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)