राजस्थान : नाले में पड़े मिले प्रधानमंत्री जनधन खाते के 300 से ज्यादा ATM कार्ड

  • Follow Newsd Hindi On  

2014 में जब सत्ता में एमडीए की सरकार आई और प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने शपथ ली तो उन्होंने सबका साथ, सबका विकास की बात को रखते हुए सरकार की महत्वकांक्षी योजना जनधन योजना की शुरूआत की। जिसका मकसद सभी लोगों को बैंक खाते से जोड़ना था। हालांकि बाद में इस योजना की आलोचना भी हुई, लेकिन राजस्थान के बारां जिले से जो खबर सामने आ रही है वो निश्चित ही चौंकाने वाली है।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को छबड़ा इलाके के एक नाले में 300 से अधिक बैंक एटीएम कार्ड पड़े मिले। जैसे ही ये खबर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक प्रशासन तक पहुंची बैंक में हड़कंप मच गया। गांव के गरीब लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक खाते खोलने के बाद ये कार्ड ग्रामीणों तक पहुंचाए जाने थे। 2016 में जारी ये कार्ड बैंक खाताधारियों के पास भेजे गए थे, लेकिन बैंक प्रशासन की लापरवाही के चलते ऐसा नहीं हो सका।


जनधन योजना के तहत खाते खोले जाने के करीब तीन साल बाद छबड़ा के बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के ये एटीम कार्ड ग्राहकों तक पहुंचने की जगह अब नाले में पड़े मिले हैं। राहगीरों ने जब बंद लिफाफे में एटीम कार्ड नाले में पड़े देखे तो बैंक को सूचना दी गई। बैक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बैक कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नाले से कार्ड समेट कर बैंक ले गए।

ये भी पढ़ें : पिछले 2 साल के दौरान देशभर में 597 ATM घटे : RBI रिपोर्ट

खबरों के अनुसार, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सभी एटीएम कार्ड सीधे ग्राहक तक नहीं बल्कि पहले बैंक पहुंचते हैं। बैंक से ग्राहकों को एटीएम कार्डों का वितरण किया जाता है। लेकिन नाले में एटीएम कार्डों का पहुंचना बैंक की लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है।


इस पूरे मामले पर बैंक मैनेजर गुलाबचंद बैरवा ने बताया कि सभी एटीएम कार्ड तीन साल पहले बांटने के लिए बैंक से भेजे गए थे। लेकिन इनमें से कुछ खाते बंद हो गए और कुछ ब्लॉक होने से नहीं बांटे जा सके। शुरुआती जांच में सामने आया है कि जिस व्यक्ति को एटीएम कार्ड बांटने का जिम्मा दिया गया था, उसके पास ही ये रखे हुए थे। बैंक मैनेजर की मानें तो एक दिन पहले उसके यहां से सामान अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा था और इस दौरान लापरवाही से ये कार्ड नाले में गिर गए।

ये भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा में मीडिया पर लगा प्रतिबंध

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)