शव लेकर बिहार आ रही एंबुलेंस यमुना एक्सप्रेस वे पर कार से टकरायी, सात की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
शव लेकर बिहार आ रही एंबुलेंस यमुना एक्सप्रेस वे पर कार से टकरायी, सात की मौत

पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमले के दौरान धमाके से निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर घायल होने के बाद चल रहे इलाज के दौरान मृत राजमिस्त्री का शव लेकर बिहार जा रही एंबुलेंस यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

एंबुलेंस डिवाइडर को तोड़ते हुए कार से टकरा गई। भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। छह लोग घायल हैं, एक की हालत गंभीर है।


बिहार के अरवल जिले के अरवल थाना क्षेत्र के गंगानगर गांव का निवासी जहीर अंसारी जम्मू में राजमिस्त्री का काम करता था। 14 फरवरी को धमाके के दौरान निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जम्मू के गवर्मेंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजन एंबुलेंस से चंडीगढ़ ले जा रहे थे, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिजन इसी एंबुलेंस से शव को लेकर सोमवार की रात दिल्ली स्थित जहीर के साढू़ सुहेल अंसारी के घर पहुंचे। मंगलवार की सुबह बिहार के लिए निकले। एंबुलेंस चालक जम्मू निवासी हरी सिंह गाड़ी में मोहम्मद जहीर के शव को लेकर बिहार के लिए जा रहे थे। उस समय जेके 02 सीबी 0102 एंबुलेंस नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी। एंबुलेंस अनियंत्रित होने के बाद डिवाडर को तोड़कर कलाबाजी खाते हुए दूसरी लाइन पर आगरा से नोएडा की तरफ जा रही आइ-10 कार से जा टकराई।


टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। एंबुलेंस चालक के साथ स्व. जहीर की पत्नी आसमा, पुत्र रिजवान, सोहेल अहमद और सोहेल अहमद की पत्नी ताहिरा भी सवार थे। कार से उसकी जोरदार भिड़ंत में कार सवार टूंडला निवासी सरोज शर्मा, उनका पुत्र आनंद, निखिल शर्मा और विश्वास भारद्वाज घायल हो गए। जबकि एंबुलेंस सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आगरा के कृष्णा हॉस्पिटल में कार सवार महिला और एक अन्य ने दम तोड़ दिया।

घटना मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र में गांव सुखदेव बुर्ज पर माइल स्टोन 138 के समीप की है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)