VIDEO: इंदौर की सड़कों पर बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते दिखे विराट कोहली

  • Follow Newsd Hindi On  
VIDEO: इंदौर की सड़कों पर बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते दिखे विराट कोहली

इंदौर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को यहां बच्चों के साथ सड़कों पर क्रिकेट खेलते हुए देखा गया। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कोहली को आराम मिला था, लेकिन वह टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए वापस टीम में कप्तान के रूप में शामिल हो गए हैं। पहला टेस्ट मैच गुरुवार को यहां होल्कर स्टेडियम में शुरू होगा।

कोहली को शहर के बिचोली मारदाना इलाके में एक शूट के दौरान बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते हुए देखा गया।


बच्चों के साथ खेलते हुए कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में उन्हें चेक शर्ट और जीन्स पहने बच्चों के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है।

कोहली छुट्टी के दौरान अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ भूटान गए थे। उन्होंने इस दौरान अपने सोशल मीडिया हेंडल पर कई फोटो भी शेयर की थी।

भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले इंदौर टेस्ट के पहले बुधवार को प्रेस वार्ता में विराट कोहली ने कहा कि हमने इंदौर में अब तक कोई भी मैच नहीं हारा है। यहां होने वाले टेस्ट मैच को हम जीत जाएंगे यह जरूरी नहीं। कड़ी मेहनत और बेहतर खेल से हम इसे जीत सकते हैं। बांग्लादेश की टीम भारत की क्रिकेट परिस्थितयों से अच्छी तरह से वाकिफ है। इसलिए हम उन्हें गंभीरता से ले रहे हैं।

विराट ने कहा कि गुलाबी गेंद से गेंदबाज को स्विंग मिलेगा, हालांकि पुरानी गुलाबी गेंद कैसा व्यवहार अपनाएगी यह कहना अभी मुश्किल। टेस्ट में नंबर वन बने रहने के लिए हमारा कड़ा अभ्यास जारी है। टेस्ट मैच में दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए देश में टेस्ट मैच के लिए पांच सेंटर बनाए जाने वाले बयान पर भारतीय कप्तान ने कहा कि यह बात मैंने टेस्ट मैच को ऊपर रखने के लिए कही थी। मैंने टेस्ट मैच के लिए बड़े सेंटर बनाने की बात जरूर कही थी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि मैं किसी शहर की आलोचना करूं।

(इनपुट: आईएएनएस)


विराट को दिन-रात टेस्ट मैच के लिए राजी करने में लगे 3 सेकेंड : गांगुली

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)