सैमसंग चिप प्लांट में आग, उत्पादन अप्रभावित

  • Follow Newsd Hindi On  

ह्वासियोंग, 9 मार्च (आईएएनएस)| सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने सोमवार को कहा कि दक्षिण कोरिया में उसके सेमीकंडक्टर प्लांट में आग लग गई। लेकिन चिप उत्पादन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। समाचार एजेंसी योनहप के अनुसार, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सैमसंग के एक अधिकारी ने बताया कि प्लांट में वाटरवेस्ट ट्रीटमेंट डिओडोराइजर की सुविधा न होने के कारण आग लग गई। लेकिन इससे उत्पादन लाइन को कोई नुकसान नहीं हुआ है।


कंपनी ने बताया कि वह दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच के लिए अग्निशमन अधिकारियों का पूरा सहयोग करेगी।

आग रविवार रात 11:18 बजे लगी थी, जिसपर रात लगभग 12:06 बजे पूरी तरह काबू कर लिया गया। इस घटना से किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)