दिल्ली में लॉकडाउन-4 को लेकर नई गाइडलाइन जारी, शर्त के साथ खुलेंगे ऑफिस, ट्रांसपोर्ट और मार्केट

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: बर्ड फ्लू की आशंका के बीच सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली की गाजीपुर मुर्गा मंडी 10 दिनों तक रहेगी बंद

कोरोना महामारी के कहर को कम करने के लिए भारत में लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। 18 मई से शुरू लॉकडाउन 4.0 देश में 31 मई 2020 तक लागू रहेगा। इस बार के लॉकडाउन में राज्यों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। इसी के मद्देनज़र दिल्ली सरकार ने सोमवार को लॉकडाउन 4 के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन 4 के अंतर्गत दी जाने वाली रियायतों के बारे में बताया।

दिल्ली में लॉकडाउन में ढील, अर्थव्यवस्था को खोलने की कवायद

दिल्ली में मेट्रो को छोड़कर सभी तरह के ट्रांसपोर्ट खोल दिए जाएंगे। कैब, बसें, ई-रिक्शा आदि सशर्त चलेंगे यानी कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन आवश्यक होगा। इसके अलावा जरूरी सामानों की दुकानें के साथ अब शॉपिंग कॉमप्लेक्स की अन्य दुकानें ऑड-ईवन की तर्ज पर खुलेंगी। रेस्ट्रॉन्ट्स से केवल डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध होगी।


वहीं स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की इजाज़त भी दी गई है, हालांकि दर्शकों को एंट्री नहीं मिलेगी। इसके अलावा राज्य में कंस्ट्रक्शन से जुड़ी गतिविधियों को भी शुरू करने की इजाजत होगी, लेकिन इसमें केवल दिल्ली में रहने वाले लोग ही शामिल हो पाएंगे।

दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी, शर्त के साथ खुलेंगे ऑफिस, ट्रांसपोर्ट और मार्केट

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे बताया कि केंद्र सरकार के आदेशों के आलोक में मेट्रो, थियेटर, धार्मिक स्थल, पार्लर और शिक्षण संस्थान आदि दिल्ली में बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑटो रिक्शा, ईरिक्शा और साइकिल रिक्शा में केवल एक आदमी को बैठने की अनुमति होगी। बाइक पर किसी अन्य को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली में बसें भी चलेंगी लेकिन एक बस में 20 से ज्याादा लोग नहीं होंगे। बस यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि टैक्सी और कैब में ड्राइवर के अलावा सिर्फ दो लोगों के यात्रा करने की अनुमति होगी।


दिल्ली में 45 प्रतिशत लोग हुए ठीक

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले ज्यादा हैं लेकिन लगातार लोग ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 45 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। हम कोरोना को हराने में सफल होंगे, इसका मुझे पूरा विश्वास है।

उन्होंने कहा कि कोरोना जल्द जाने वाला नहीं है। हमें इसके साथ जीने की आदत डालनी होगी। अबतक के लॉकडाउन में हमने इस महामारी के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अब हमें अर्थव्यवस्था की तरफ देखना होगा। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके हम सबकुछ एक ही साथ नहीं खोल सकते हैं, इसलिए धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहे हैं। बता दें कि अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस के 10,054 केस सामने आ चुके हैं और 160 लोगों की मौत हुई है।


लॉकडाउन 4.0 : सरकार ने कहा, नए दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया तो होगी कड़ी कार्रवाई

गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 4 के लिए जारी की गाइडलाइन, जानें क्या हैं नए नियम

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)