Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 6 लाख के पार, 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
40 thousand deaths due to corona in India number of infected crosses 2 million

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 5 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 6,04,041 हो गई है। 2,26,947 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,148 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 17,834 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 3,59,860 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में भी अब 18-19 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल रहे हैं, जिनमें नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन सिस्टम जैसी व्यवस्थाएं होंगी। सरकार ने अनलॉक 2.0 की गाइडलाइन भी जारी कर दी है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

8:42PM 02 Jul, 20
दिल्ली में आज कोरोना के 2373 नए केस, 61 लोगों की मौत

दिल्ली में आज कोरोना के 2373 नए केस सामने आए और 61 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कुल केस 92175 हुए, अब तक 2864 की मौत।

8:40PM 02 Jul, 20
मुंबई में आज कोरोना के 1554 नए मामले, 57 लोगों की मौत

मुंबई में आज कोरोना के 1554 नए मामले सामने आए और 57 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 80,262 हो गई है। वहीं, 5903 मरीज आज ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

8:39PM 02 Jul, 20
मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 19 नए मामले

मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 19 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2301 हो गई है, जिनमें 551 मामले सक्रिय हैं और 84 की मौत हो गई है। 

8:39PM 02 Jul, 20
मुंबई: नानावती अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज

बीएमसी ने कोरोना मरीज को ओवरचार्ज करने के आरोप में नानावती अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज कराया।

8:38PM 02 Jul, 20
पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में 649 नए मामले, 16 की मौत

पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 649 नए मामले सामने आए, 509 लोग ठीक हुए और 16 लोगों की जान चली गई। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 19,819 हो गई है, जिनमें 6083 मामले सक्रिय हैं, 13,037 ठीक हो चुके हैं और 699 लोगों की मौत हुई है।

8:37PM 02 Jul, 20
जम्मू-कश्मीर में आज संक्रमण के 154 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में आज संक्रमण के 154 नए मामले सामने आए, जिनमें 20 जम्मू से और 134 कश्मीर से हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 7849 हो गई है। 

8:17PM 02 Jul, 20
मणिपुर में 19 नए मामले, 37 हुए ठीक

मणिपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए मामले दर्ज किए गए और 37 मरीज ठीक हुए। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1279 है, जिनमें 663 मामले सक्रिय हैं और 616 ठीक हो चुके हैं।

8:16PM 02 Jul, 20
उत्तराखंड में 37 नए मामले

उत्तराखंड में आज कोरोना के 37 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा शाम सात बजे तक का है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 2984 हो गई है, जिनमें 510 सक्रिय मामले हैं, 2405 ठीक हो चुके हैं और 42 लोगों की मौत हो चुकी है। 

7:46PM 02 Jul, 20
गुजरात में आज कोरोना संक्रमण के 681 नए मामले, 19 मौतें

गुजरात में आज कोरोना संक्रमण के 681 नए मामले सामने आए और 19 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 33,999 हो गई है। वहीं अब तक 1,888 लोगों की जान गई है। जबकि 24,601 लोग ठीक हो चुके हैं और राज्य में फ़िलहाल 7,510 एक्टिव केस हैं।

7:31PM 02 Jul, 20
कर्नाटक में आज कोरोना संक्रमण के 1502 नए मामले, 19 लोगों की मौत

कर्नाटक में आज शाम 5 बजे तक कोरोना संक्रमण के 1502 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 18,016 है: कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग

7:22PM 02 Jul, 20
हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1011 हुई

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1011 हो गई है। राज्य में अब तक 359 सक्रिय मामले हैं। 

7:22PM 02 Jul, 20
पंजाब में आज कोरोना के 120 नए मामले सामने आए

पंजाब में आज कोरोना के 120 नए मामले सामने आए। इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5784 हो गई है।

7:18PM 02 Jul, 20
तमिलनाडु में आज संक्रमण के 4343 नए मामले, 57 की मौत

तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 4343 नए मामले सामने आए और 57 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में राज्य में संक्रमितों की संख्या 98,392 हो गई है। 

6:34PM 02 Jul, 20
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक खत्म

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक खत्म। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, यूपी, हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत कई अहम अधिकारी बैठक में मौजूद थे।

6:34PM 02 Jul, 20
छह जुलाई से सभी स्मारकों को खोलने का निर्णय

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि छह जुलाई से पूरी सुरक्षा के साथ सभी स्मारकों को खोलने का निर्णय लिया है। 

6:33PM 02 Jul, 20
बेंगलुरू: लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों से 57.39 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया

कर्नाटकः कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर जून के महीने में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन और मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से 57.39 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया: बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका (बीबीएमपी), कर्नाटक

6:32PM 02 Jul, 20
कर्नाटक सरकार ने संविदा पर बहाल डॉक्टरों का वेतन बढ़ाया

कर्नाटक सरकार ने कोरोना महामारी के बीच जिला स्वास्थ्य विभागों को कॉन्ट्रैक्ट पर एमबीबीएस डॉक्टरों की बहाली की अनुमति दी। संविदा पर बहाल डॉक्टरों का वेतन 45,000 से बढ़ाकर 60 हजार करने को मंजूरी दी।

6:30PM 02 Jul, 20
देश में अब तक 90 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच

भारत में कोरोना की अब तक हुई जांच की संख्या बढ़कर 90 लाख से अधिक हो गई है।

6:30PM 02 Jul, 20
पश्चिम बंगाल में 99 वर्षीय पूर्व सैनिक ने जीती कोरोना से जंग

पश्चिम बंगाल में 99 वर्षीय पूर्व सैनिक ने कोरोना से जंग जीत ली है। इसके साथ ही वह राज्य में कोरोना को मात देने वाले सबसे बुजुर्ग इंसान हैं।

6:29PM 02 Jul, 20
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 817 पॉजिटिव नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 817 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 6869 हो गई है, 17221 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण राज्य में अब तक 735 संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

6:29PM 02 Jul, 20
कोरोना महामारी से मुक्त हुए मरीजों की संख्या के मामले में शीर्ष 15 राज्य

कोरोना महामारी से मुक्त हुए मरीजों की संख्या के मामले में शीर्ष 15 राज्य हैं, जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, एमपी, हरियाणा, तेलंगाना, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, असम और ओडिशा शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्राल

6:28PM 02 Jul, 20
कोरोना रिकवरी रेट के मामले में शीर्ष 15 राज्य

कोरोना रिकवरी रेट के मामले में शीर्ष 15 राज्य हैं, जिनमें चंडीगढ़, मेघालय, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, बिहार, मिजोरम, एमपी, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा, लद्दाख और उत्तर प्रदेश शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

6:28PM 02 Jul, 20
पिछले 24 घंटे में 11,881 कोरोना मरीज ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,881 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक 3,59,859 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में रिकवरी रेट 59.52 फीसदी हो गया है। देश में फिलहाल 2,26,947 सक्रिय मामले हैं। 

1:30PM 02 Jul, 20
बिहार: राजद विधायक शाहनवाज आलम कोरोना वायरस से संक्रमित

बिहार के अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक शाहनवाज आलम के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिला स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया कि बुधवार को विधायक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें कुसियार गांव स्थित एक पृथकवास वार्ड में रखा गया है। विधायक ने बताया कि मंगलवार को वह खुद जांच कराने पहुंचे थे।

1:29PM 02 Jul, 20
सेना के ब्रिगेडियर की कोरोना वायरस से मौत

कोलकाता में ईस्टर्न कमांड में तैनात भारतीय सेना के एक ब्रिगेडियर की कोरोना वायरस से मौत हो गई।

1:28PM 02 Jul, 20
दिल्ली में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत, सीएम केजरीवाल ने की डोनेट करने की अपील

अभी तक लोगों को प्लाज्मा लेने में दिक्कत आ रही थी। अब प्लाज्मा बैंक बन जाने से उम्मीद करते हैं कि लोगों की दिक्कत कम होगी। लेकिन ये प्लाज्मा तभी सफल होगा जब लोग आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करेंगे। जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वो आगे आए और प्लाज्मा डोनेट करें। यदि आप प्लाज्मा डोनेट करने के योग्य और इच्छुक हैं, तो आप हमें 1031 पर कॉल कर सकते हैं या आप हमें 8800007722 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। इसके बाद हमारे डॉक्टर आपकी एलिजिबिलिटी पता करने के लिए आपसे संपर्क करेंगे: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 

1:26PM 02 Jul, 20
अमित शाह करेंगे तीन राज्यों के सीएम के साथ बैठक

दिल्ली-एनसीआर में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

1:25PM 02 Jul, 20
ओडिशा में दो कोरोना संक्रमितों की मौत

ओडिशा में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत, राज्य में अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। 

1:25PM 02 Jul, 20
बिहार में कोरोना के 188 मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार

बिहार में कोरोना के 188 मरीज सामने आए। संक्रमितों का आंकड़ा 10,393 पहुंचा। 

1:24PM 02 Jul, 20
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 90 हजार के करीब पहुंची

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 90,000 के करीब पहुंच गई। शहर में कोविड-19 के 2,442 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 89,802 हो गई है जबकि 61 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ अब तक कुल 2,803 मरीज जान गंवा चुके हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)