Polytechnic Entrance Exam 2020: पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा टली, जानें अब क्या होगा

  • Follow Newsd Hindi On  
The B.Ed entrance exam will be held from this date in September

Polytechnic Entrance Exam 2020: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा को एक बार फिर से टाल दिया गया है। एक खबर के मुताबिक अब परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में कराई जा सकती है। इससे पहले यह परीक्षा  19 और 25 जुलाई को यह परीक्षा होनी थी। उससे पहले भी  5 और 6 जुलाई से पहले भी इस परीक्षा को टाल दिया गया था।

परिषद के सचिव एसके वैश्य के मुताबिक कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई गई हैं। पहले यह परीक्षा 19 जुलाई को प्रथम पाली में सुबह 9 से 12 बजे तक (ग्रुप-ए) इंजीनियरिंग के अभ्यर्थी और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दूसरी पाली में फार्मेसी के अभ्यर्थी की परीक्षा होनी थी।


इन दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। परीक्षा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गईं थी। कोरोना संक्रमण के फैलते खतरे को देखते हुए इस बार पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा के केंद्रों पर सैनिटाइजर व थर्मामीटर रखे जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर लगने वाले स्टाफ और परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इससे काफी मदद मिलेगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)