Amit Shah: अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की खबरों का गृह मंत्रालय ने किया खंडन, मनोज तिवारी ने डिलीट किया ट्वीट

  • Follow Newsd Hindi On  
Home Minister Amit Shah Admitted To AIIMS Again

कोविड-19 की चपेट में आने के बाद अस्पताल में भर्ती देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का दोबारा कोरोना टेस्ट नहीं किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की खबरों का खंडन किया है। गृह मंत्रालय को यह सफाई बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की वजह से देनी पड़ी है। दरअसल, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी ट्विटर पर साझा की थी।

मनोज तिवारी ने किया था ट्वीट

पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती गृह मंत्री के कोरोना टेस्ट को लेकर दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा था, “देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई।”


गृह मंत्रालय की सफाई के बाद तिवारी ने डिलीट किया ट्वीट

बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से अमित शाह के कोरोना टेस्ट को लेकर स्पष्टीकरण आ गया। एएनआई ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से बताया कि अमित शाह का कोविड टेस्ट अभी तक नहीं किया गया है। इसके बाद मनोज तिवारी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

एक हफ्ते पहले हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे अमित शाह

बता दें कि अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। खुद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्विटर पर यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। संक्रमित पाए जाने के बाद अमित शाह को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।


Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दी जानकारी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)