Bankipur Vidhan Sabha Seat: क्या बांकीपुर में बीजेपी लगा पाएगी जीत की हैट्रिक ?

  • Follow Newsd Hindi On  
Madhya Pradesh: उपचुनाव हारने वाले 3 मंत्रियों के इस्तीफे से भाजपा को राहत

Bankipur Vidhan Sabha Seat: बांकीपुर विधानसभा सीट पर पिछले दो बार से भारतीय जनता पार्टी ने बाजी अपने नाम की है। ऐसे में एक बार फिर से बीजेपी की निगाहें जीत की हैट्रिक लगाने पर हैं। फिलहाल यहां से भारतीय जनता पार्टी के नितिन नवीन विधायक हैं जो अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

बांकीपुर विधानसभा सीट का इतिहास

पटना लोकसभा क्षेत्र की बांकीपुर विधानसभा सीट पर अब तक दो ही बार चुनाव हुए हैं और दोनों बार भारतीय जनता पार्टी ने यहां जीत दर्ज की है। बीजेपी ने दोनों चुनाव में राजद और कांग्रेस को शिकस्त दी है, ऐसे में अबकी बार फिर से बीजेपी इस सीट पर जीत का परचम लहराने की भरपूर कोशिश करेगी।


इस सीट का सामाजिक समीकरण

बांकीपुर में वैश्य और कायस्थ समाज का खासा दबदबा है। मौजूदा विधायक नितिन नवीन भी कायस्थ जाति से आते हैं। इस बार फिर से बीजेपी की नजर कायस्थ वोटरों पर हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में करीब सवा तीन लाख वोटर हैं, जिनमें से 1.70 लाख पुरुष और 1.40 लाख से अधिक महिलाएं हैं।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे 

पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नितिन नवीन ने बड़े अंतर से कांग्रेस के कुमार आशीष को मात दी थी। बीजेपी को यहां करीब 86 हजार तो कांग्रेस को 46 हजार के करीब वोट मिले थे।

2020 में इन दावेदारों के बीच होगी टक्कर


बीजेपी- नितिन नवीन

प्लुरल्स पार्टी -पुष्पम  प्रिया चौधरी

निर्दलीय प्रत्याशी-मनीष बरियार

Bankipur Vidhan Sabha winner : बांकीपुर के अब तक के विजेता और उपविजेताओं की सूची इस प्रकार है-

Year Winner Party Votes Runner Up Party Votes
2015 Nitin Naveen BJP 86759 Kumar Ashish INC 46992
2010 Nitin Nabin BJP 78771 Binod Kumar Srivastava RJD 17931

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)