मुंबई हवाईअड्डे पर यात्रियों के लिए नया कोविड-19 दिशानिर्देश

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे ने ब्रिटेन में पाए गए नए कोरोनावायरस मद्देनजर हवाईअड्डे पर आने-जाने सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देशों की घोषणा की है। मंगलवार को यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

सोमवार को ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स को 22-31 दिसंबर की मध्यरात्रि से निलंबित करने की घोषणा की गई थी।


इसके बावजूद सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र ने चार फ्लाइट्स को उतरने की अनुमति दी, जिसमें लंदन से तीन और एम्स्टर्डम से एक फ्लाइट में 690 से अधिक यात्री आए थे, सभी यात्रियों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र ने खाड़ी क्षेत्र और यूरोपीय देशों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य संस्थागत क्वारंटीन लागू किया है।

आगमन क्षेत्र में अगर किसी में वायरस के लक्षण देखे जाते हैं, तो उन्हें नामित कोरोना सुविधा में भेजा जाएगा।


सरकार यात्रियों को 7 दिनों के लिए अपनी पसंद या संस्थागत क्वारंटीन के लिए पास के होटलों में परिवहन करने की व्यवस्था करेगी।

हवाईअड्डे पर करोना टेस्ट करवाने के बजाय, यात्रियों को अपनी लागत से संस्थागत क्वारंटीन के 5वें-7वें दिनों के दौरान आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना होगा।

जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उन्हें उसी स्थान पर 14 दिनों के क्वारंटीन कर दिया जाएगा। वहीं निगेटिव यात्रियों को छुट्टी दे दी जाएगी, लेकिन उन्हें भी 7 दिनों के लिए होम क्वारंटीन में जाना पड़ेगा।

रात के कर्फ्यू की तैयारी मद्देनजर 22 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक 11 बजे रात से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा। इस दौरान हवाईअड्डे से आने-जाने वाले यात्रियों को कर या सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने की अनुमति होगी।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)