आम आदमी को लगा बड़ा झटका, बढ़ी घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतें, जानिए नया रेट

  • Follow Newsd Hindi On  

आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है और घरेलू गैस (LPG Cylinders) की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतें जारी कर दी हैं और दाम 25 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए हैं, जबकि व्यावसायिक सिलेंडर के दाम छह रुपये घटाए गए हैं.. इससे पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19 kg) के दाम 190 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे।

अब कितनी हो गई हैं एलपीजी सिलेंडर की कीमतें

घरेलू गैस (LPG Cylinders) की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 719 रुपये हो गई है। ये नई दरें आज यानी 4 फरवरी से ही लागू हो चुकी हैं। बता दें कि दिसंबर में IOC ने घरेलू रसोई गैस के दाम दो बार बढ़ाए थे। कंपनी ने 2 दिसंबर को 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी, इसके बाद 15 दिसंबर को 50 रुपये फिर बढ़ाए गए थे।


1 फरवरी को 190 रुपये बढ़े थे कमर्शियल सिलेंडर के दाम

इससे पहले 1 फरवरी को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19kg) के दाम 190 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे, जिसमें अब 6 रुपये की कटौती की गई है. दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1533 रुपये हो गई है। व्यावसायिक सिलेंडर के दाम मुंबई में 1482.50 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये और चेन्नई में 1649 रुपये हो गए हैं।

ऐसे चेक करें अपने शहर के LPG के दाम

अगर आप चाहें तो मिनटों में अपने शहर के गैस सिलेंडर के रेट को चेक सकते हैं. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां नए रेट्स जारी करती हैं. https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलेंडर के दाम चेक कर सकते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)