MPBSE MP Board 10th 12th Revised Time Table 2021: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के 4 विषयों की तारीखों में हुआ बदलाव, देखें नया टाइमटेबल

  • Follow Newsd Hindi On  
HPBOSE Himachal Board: बोर्ड ने जारी की कक्षा 8th, 10th, 12th के परीक्षाओं की डेटशीट, ऐसे करें चेक

 MPBSE MP Board 10th 12th Revised Time Table 2021: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10, 12 परीक्षा के चार विषयों की तारीखों में बदलाव करते हुए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम 2021 (MP Board 10th 12th Revised Time Table 2021) जारी किया है।

एमपी बोर्ड के अनुसार, पूर्व में 30-01-2021 को जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल गणित का पेपर 15 मई को होना था जिसे अब 19 जून को आयोजित कराया जाएगा। इसी प्रकार से हायर सेकंडरी (12वीं) के बायलोजी, भारतीय संगीत और इन्फॉर्मेटिक प्रक्टिसेस की परीक्षाएं क्रमश: 11 मई, 18 मई और 12 मई 2021 को होनी थीं। इनकी तिथि बदलकर अब क्रमश: 20 मई, 11 मई और 21 मई 2021 कर दी गई है।


एमपी बोर्ड ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम 18-03-2021 को जारी किया। नए परीक्षा कार्यक्रम में हाईस्कूल की परीक्षा 30 अप्रैल 2021 से 19 मई 2021 तक और हायर सेकंडरी (Class 12) की परीक्षाएं 01 मई 2021 से 21 मई 2021 तक आयोजित होगी।

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की वेबबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाकर पूरा परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। छात्रों की सुविधा के लिए एमपी बोर्ड का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम नीचे भी दिया जा रहा है। यहां इमेज फॉर्मेट में दी गई डेटशीट को लॉन्ग प्रेस कर सेव/डाउनलोड किया जा सकता है।

MPBSE MP Board 10th Revised Date Sheet 2021 – यहां देखें 10वीं की रिवाइज्ड डेटशीट


एमपी बोर्ड डीपीएससी टाइम-टेबल 2021

एमपी बोर्ड फिज एडू टाइम-टेबल 2021

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)