बिहार : उपेंद्र कुशवाहा को नागमणि की चुनौती, जहां से लड़ेगें वहीं से शिकस्त दूँगा

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार : उपेंद्र कुशवाहा को नागमणि की चुनौती, जहां से लड़ेगें वहीं से शिकस्त दूँगा

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटें महागठबंधन के खाते में जाने की बात कहे जाने पर रालोसपा से अलग हो चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने उन्हें चुनौती दी है। उपेंद्र कुशवाहा और नागमणि चुनाव को लेकर एक-दूसरे पर खूब कटाक्ष करते दिखाई दे रहे हैं। नागमणि ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा में हिम्मत है तो काराकाट से चुनाव लड़ें, मैं वहीं उन्हें शिकस्त दूंगा।

एनडीए का दामन छोड़कर, महागठबंधन में शामिल हो गए थे कुशवाहा

गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा से अपनी राहें अलग कर ली थी। एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि एनडीए के पांच साल के शासन से जनता नाराज है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कुशवाहा ने एनडीए का दामन छोड़कर, महागठबंधन का हाथ थाम लिया था।


बीते पांच सालों में प्नधानमंत्री अपने वादे धरातल पर नहीं उतर पाये हैं  : कुशवाहा

कुशवाहा ने पिछले चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बिहार के लोगों को पढ़ाई, दवाई और कमाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा लेकिन, पांच साल बीत जाने के बावजूद उनके वादे धरातल पर नहीं उतर पाये हैं। उन्होंने भाजपा पर अनर्गल मुद्दों को लाने और लोगों के मौलिक सवालों से भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 में से 40 सीट महागठबंधन के खाते में जायेगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)