उप्र : सपा नेता विजेंद्र भाटी भाजपा में शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  

 लखनऊ, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| समाजवादी पार्टी (सपा) को लोकसभा चुनाव के वक्त झटका देते हुए पार्टी के बड़े नेता नरेंद्र भाटी के छोटे भाई विजेंद्र सिंह भाटी (नोएडा क्षेत्र) मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

 पूर्व मंत्री नरेंद्र भाटी के छोटे भाई विजेंद्र मंगलवार सुबह प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा के मंच पर पहुंचे और वहीं भाजपा में शामिल हो गए। बिजेंद्र भाटी जिला पंचायत गौतमबुद्ध नगर के चेयरमैन भी रह चुके हैं।


वर्ष 2014 के आम चुनाव में नरेंद्र भाटी गौतमबुद्धनगर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार महेश शर्मा को टक्कर दी थी और दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि बाकी उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई थी।

मंगलवार को ही बुंदेलखंड क्षेत्र की कद्दावर नेताओं में से एक अनुराधा शर्मा ने झांसी में एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर सराहा। हालांकि उनके पुत्र ने अपनी मां (अनुराधा) के भाजपा में जाने का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि परिवार की सदस्य होने के नाते वह भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा को आशीर्वाद देने गई थीं।

अनुराधा शर्मा चंद रोज पहले ही में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह यादव के नामांकन जुलूस में शामिल थीं। उन्होंने श्याम सुंदर को आशीर्वाद भी दिया था। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनुराधा शर्मा के इस कदम से बसपा में हलचल मच गई है। अनुराधा बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की समधिन हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)