काइली जेनर के खिलाफ मेकअप-लाइन चोरी करने का मामला दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

 लॉस एंजेलिस, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| रियलिटी टेलीविजन स्टार और मेकअप उत्पादों की निर्माता काइली जेनर पर एक मेकअप कंपनी ने चोरी का आरोप लगाया है।

 शिरी कॉस्मेटिक्स नामक कंपनी ने काइली और उनकी कंपनी काइली कॉस्मेटिक्स पर कथित तौर पर उनकी बॉर्न टू स्पार्कल मेकअप-लाइन को चोरी करने का आरोप लगाया है।


कंपनी ने दावा किया है कि उनका खुद का बॉर्न टू स्पार्कल संकलन है लेकिन काइली उनके ही संकलन के समान रंगों व पैकेजिंग के साथ इसी नाम से बॉर्न टू स्पार्कल आईशैडो की रेंज शुरू की है।

काइली के जन्मदिन के संकलन में लिप ग्लॉस, लिपस्टिक, लिप लाइनर और आंखों पर लगाने वाला ग्लिटर शामिल है जिसे उन्होंने छह अगस्त को लॉन्च किया था। बॉर्न टू स्पार्कल आईशैडो भी इसी का हिस्सा है।

कंपनी ने कहा कि उन्होंने 30 अगस्त को ट्रेडमार्क का आवेदन दिया था इसलिए यह साबित करना मुश्किल है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)