महाराष्ट्र : गाय को बचाने की कोशिश में खुद बाल-बाल बचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

  • Follow Newsd Hindi On  
संघ प्रमुख मोहन भागवत का दावा- गायों की देखभाल करने वाले कैदियों में कम होती है अपराध की प्रवृत्ति

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के काफिले की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा महाराष्ट्र के चंदरपुर में वरोरा-भद्रावती रोड पर हुआ। आपको बता दें कि हादसे में संघ प्रमुख मोहन भागवत बाल बाल बच गए। खबरों के अनुसार मोहन भागवत का काफिला चंदरपुर से गुजर रहा था, तभी सड़क के बीच में खड़ी एक गाय को बचाने की कोशिश में काफिले की एक गाड़ी पलट गई।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि भागवत चंद्रपुर से नागपुर लौट रहे थे। उसी समय एक एसयूवी के चालक ने सड़क पर एक गाय खड़ी देखी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, चालक ने गाय को बचाने का प्रयास किया और तेज ब्रेक लगाया जिसके कारण एक टायर फट गया और गाड़ी पलट गई।


उन्होंने बताया कि चंद्रपुर-नागपुर राजमार्ग पर वरोडा के निकट शाम पांच बज कर 15 मिनट पर ये घटना हुई। हालांकि इस घटना में गाय को चोट नहीं आई। उन्होंने बताया कि भागवत की गाड़ी पहले ही घटनास्थल को पार कर गया था लेकिन उनके काफिले में शामिल एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

गौरतलब है कि भागवत को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। एक अधिकारी ने बताया, एसयूवी में सीआईएसएफ के छह जवान थे, जिसमें से एक जवान वाहन पलटने के कारण घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि बाकी काफिला तय कार्यक्रम के अनुसार गुजरा और घायल सुरक्षा अधिकारी को इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)