माइक्रोसॉफ्ट के बीटा लांचर में डिजिटल हेल्थ फीचर

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 22 नवंबर (आईएएनएस)| माइक्रोसॉफ्टर ने अपने एंड्रोएड लांचर पर कॉर्टाना सपोर्ट के साथ डिजिटल हेल्थ फीचर जोड़ा है जो उपयोगकर्ताओं को एप के उपयोग की निगरानी करने की सुविधा देगा। विंडोज सेंट्रल की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट लांचर वर्जन 5.1 उपयोगकर्ताओं को सोशल मीडिया उपयोग करने के तरीके पर ज्यादा नियंत्रण करने की सुविधा देने का प्रयास है।

नए अपडेट में ‘डिजिटल हैल्थ’ फीचर के साथ उपयोगकर्ताओं को उनके ‘टास्क्स’ और ‘नोट्स’ को ‘सिंक’ करने की सुविधा देने के लिए ‘टू डू लिस्ट’ और ‘स्टिकी नोट्स’ जोड़ा गया है।


रिपोर्ट के अनुसार, “लांचर का ‘टू डू’ कार्ड अब ‘आउटलुक’ और ‘स्काइप’ एप्स के काम दिखाएगा, इसके साथ ‘नोट्स’ कार्ड विंडोज, आउटलुक और वननोट मोबाइल पर ‘स्टिकी नोट्स’ में आपकी सूची दिखाएगा।”

रिपोर्ट के अनुसार, जांचने के लिए नया बीटा वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और आगामी सप्ताहों में सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो जाना चाहिए।

एप्पल, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियां हाल ही में अपने उपयोगकर्ताओं को एप उपयोग करने के उनके समय के लिए सूचित करने के लिए क्रमश: ‘स्क्रीन टाइम’, ‘योर एक्टिविटी’ और ‘योर टाइम ऑन फेसबुक’ जैसे फीचर लाई हैं।


माइक्रोसॉफ्ट ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि कंप्यूटर पर मोबाइल एप्स जैसे एप्स लाने के लिए ‘विंडो 10’ जल्द ही एंड्रोएड के साथ पूरी तरह मिल जाएगा, इसी कारण कंपनी ने अपने एंड्रोएड लांचर को पिछले एक साल में जल्दी-जल्दी अपडेट किया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)