दिल्ली: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को केजरीवाल का तोहफा, कोचिंग के लिए अब मिलेंगे एक लाख रुपए

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को केजरीवाल का तोहफा, कोचिंग के लिए अब मिलेंगे एक लाख रुपए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने छात्रों को तोहफा दिया है। केजरीवाल ने जय भीम छात्रवृत्ति योजना (Jai Bheem Scheme) के अंतर्गत दी जाने वाली राशि को 40 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख कर दिया है।  जय भीम योजना प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे अनुसूचित जाति/जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय समेत सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं पर लागू होगी। मतलब, इसका लाभ उन सभी जनरल कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक साल पहले जब दिल्ली सरकार ने जय भीम छात्रवृत्ति योजना (Jai Bheem Scholarship Scheme)  शुरू की थी तो सिर्फ अनुसूचित जाति (SC) के छात्रों को चालीस हजार आर्थिक सहायता कोचिंग के लिए दी जाती थी। सीएम ने कहा कि पिछले एक साल से अब तक देखा गया है कि 40000 कम है। इसके अलावा इस योजना का सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र फायदा नहीं उठा पा रहे थे। इसलिए इस योजना का फायदा अब आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि छात्र ने दिल्ली से ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की हो और परिवार की आय 8 लाख रुपये सालाना से कम हो।

सीएम के बेटे के साथ दर्जी का बेटा करेगा पढ़ाई

गौरतलब है कि जय भीम छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाकर एक दर्जी के बेटे ने आईआईटी की परीक्षा पास की है। इसकी जानकारी देते हुए खुद केजरीवाल ने कहा था कि उनके बेटे पुलकित ने भी आइआइटी की परीक्षा पास की और अब दोनों छात्र एक साथ दिल्ली के प्रतिष्ठित आईआईटी कैंपस में पढ़ाई कर सकेंगे।


कौन ले सकता है योजना का लाभ?

इस योजना का लाभ संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के ग्रुप ए, ग्रुप बी, एसएससी, रेलवे नियुक्ति बोर्ड, न्यायिक सेवा, राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएं, बैंक, बीमा कंपनियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, आईआईटी, मेडिकल, कैट, क्लैट परीक्षाओं की तैयार करने वाले स्टूडेंट उठा सकते हैं। दो बार से ज्यादा इसका लाभ नहीं लिया जा सकता है।


दिल्ली: CM अरविंद केजरीवाल का ऐलान, कच्ची कॉलोनी के मकानों की होगी रजिस्ट्री, मिलेगा मालिकाना हक़

दिल्ली में 29 अक्टूबर से महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त बस यात्रा : केजरीवाल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)