आंध्र प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त किया

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 7 अगस्त (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी और विपक्ष के नेता एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के असमय निधन की खबर सुनकर वे स्तब्ध हो गए थे। सुषमा स्वराज (67) का मंगलवार रात नई दिल्ली में हृदयाघात से निधन हो गया था।

हरिचंदन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए सुषमा के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।


जगन मोहन रेड्डी ने सुषमा को राष्ट्र का सच्चा समर्थक बताया और कहा कि वे ऐसी ऊंची शख्शियत थीं, जिन्हें सभी पार्टियों से सम्मान मिला था।

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के अध्यक्ष ने कहा, “एक सक्षम प्रशासक और बहादुरी तथा दयालुता की प्रतीक के तौर पर उन्होंने देश की महिलाओं को प्रेरित किया।”

मुख्यमंत्री ने सुषमा के परिजनों के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त कीं।


चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि विभिन्न प्रशासकीय पदों पर रहते हुए सुषमा का देश के प्रति योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।

तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख ने ट्वीट किया, “विदेश मंत्री के तौर पर उनका काम शासन का आदर्श मॉडल है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)