आंध्र प्रदेश में 5 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 6 मई (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश में पांच मतदान केंद्रों पर सोमवार को पुनर्मतदान जारी है।

गुंटूर, प्रकासम और नेल्लोर जिलों के पांच मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है और यह शाम पांच बजे तक चलेगा।


मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) गोपाल कृष्णा द्विवेदी के अनुसार, इन मतदान केंद्रों में कुल 5,064 मतदाता हैं।

जहां गुंटूर और प्रकासम जिलों में तीन मतदान केंद्रों पर लोकसभा और विधानसभा – दोनों के मतदान हो रहे हैं, वहीं नेल्लोर जिले में दो मतदान केंद्रों पर सिर्फ लोकसभा चुनाव हो रहे हैं।

राज्य की 175 विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को चुनाव हुए थे।


हिंसा, इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में खराबी या मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान करने से रोकने वाली अन्य परिस्थितियों की शिकायतों को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांच मतदान केंद्रों पर दोबारा चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया था।

चुनाव प्रशासन ने किसी भी हिंसा को रोकने के लिए पांचों मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। इसके लिए भी अतिरिक्त सावधानियां बरती गई हैं कि ईवीएम में कोई तकनीकी खराबी ना आए।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) रवि शंकर अय्यंगर के अनुसार, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए 1,200 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)