मप्र में पहले 2 घंटों में 12.54 प्रतिशत मतदान (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 6 मई (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण और मध्य प्रदेश के दूसरे चरण में सात संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है। पहले दो घंटों में 12.54 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान करने वालों की लंबी कतारें लगी हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

राज्य के दूसरे चरण में सतना, रीवा, खजुराहो, दमोह, टीकमगढ़, होशंगाबाद व बैतूल में मतदान हो रहा है। इन संसदीय क्षेत्रों में 110 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया। पहले दो घंटों में सुबह नौ बजे तक 12.54 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे। टीकमगढ़ में 10.02, दमोह में 12.79, खजुराहो में 12.45, सतना में 13.24, रीवा में 12.54, होशंगाबाद में 12.74 और बैतूल में 13.92 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव के अनुसार, मतदान शुरू होने से पहले लगभग एक प्रतिशत ईवीएम और डेढ़ प्रतिशत वीवीपैट मशीनों को बदला गया। वहीं, एक सुरक्षाकर्मी की हार्टअटैक के चलते मौत हो गई। टीकमगढ़ व बैतूल के कुछ स्थानों से मतदान के बहिष्कार की शिकायतें आई हैं।

मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह है, सुबह से ही मतदान के लिए लंबी कतारें लगी हैं। पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह है।

राज्य के सात संसदीय क्षेत्रों में इस चरण में एक करोड़ 19 लाख 56 हजार 447 मतदाता 110 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 62 लाख 84 हजार 949 पुरुष, 56 लाख 52 हजार 441 महिला एवं 235 अन्य मतदाता हैं। इस चरण में 18 हजार 822 सेवा मतदाता हैं, जिनमें 18 हजार 322 पुरुष एवं 500 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट से करेंगे। दूसरे चरण के सात संसदीय क्षेत्रों में कुल 15 हजार 240 मतदान केन्द्रों पर मतदान हो रहा है।


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 67 हजार मतदान कर्मी नियुक्त किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल की 85 एवं राज्य सशस्त्र बल की 45 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके साथ ही जिला बल, होमगार्ड एवं विशेष पुलिस अधिकारी मिलाकर कुल 50 हजार 400 पुलिस कर्मी तैनात हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार, दूसरे चरण में 3,208 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है। निर्वाचन के दौरान 3,060 से अधिक मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग, सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। ईवीएम परिवहन की निगरानी के लिए प्रत्येक सेक्टर अधिकारी एवं मतदान दलों के वाहन पर जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम डिवाईस लगाई गई है।

राज्य में लेाकसभा की 29 सीटों में से छह सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान हो चुका है, दूसरे चरण में सात संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। पिछले चुनाव में इन सातों संसदीय क्षेत्रों में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। भाजपा ने पांच सांसदों को मैदान में दोबारा उतारा है तो दो नए चेहरे हैं। वहीं, कांग्रेस ने सातों सीटों पर नए चेहरों पर दाव लगाया है। सपा और बसपा के उम्मीदवार मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)