Delhi Elections 2020: आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी, देखें पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
AAP govt decides to cancel all Delhi university exams

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से किस्मत आजमाएंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होना है। साथ ही आज मंगलवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 21 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। इस बार 8 महिलाओ को टिकट दिया गया है।

आम आदमी पार्टी ने हाल ही में शामिल हुए शोएब इकबाल को मटियामहल, महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा को पालम सीट से और राम सिंह नेताजी को बदरपुर से टिकट दिया गया है। यानि इन सीटों पर मौजूदा विधायकों का टिकट कट गया है। राम सिंह नेताजी कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।

पार्टी से लंबे समय से जुड़े बड़े चेहरों में से राघव चड्ढा को राजेन्द्र नगर, आतिशी को कालकाजी और दिलीप पांडे को तीमारपुर सीट से  उम्मीदवारी मिली है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)