Sania Mirza के पति शोएब मलिक की स्पोर्ट्स कार का हुआ एक्सीडेंट, देखें VIDEO

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) की कार का एक्सीडेंट हो गया है। उनकी स्पोर्ट्स कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में उनकी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि अच्छी बात ये है कि इस एक्सीडेंट में शोएब मलिक सुरक्षित हैं।

बताया जा रहा है कि शोएब (Shoaib Malik) पीएसएल (PSL) के ड्राफ्ट इवेंट खत्म करके घर लौट रहे थे और अचानक उन्होंने अपनी कार से कंट्रोल खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हो गया।


सामा टीवी की खबर के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब शोएब मलिक अपनी टीम के साथी खिलाड़ी वहाब रियाज की कार को ट्रेकओवर करने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद पाकिस्तानी ऑलराउंडर की स्पोर्ट्स कार बेकाबू हो गई और वह ट्रक से जा भिड़ी। रिपोर्ट्स के अनुसार, मलिक ने इस हादसे को टालने का बेहद प्रयास किया, लेकिन वह कार को कंट्रोल करने में नाकाम रहे। हालांकि, इस हादसे में शोएब मलिक को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह से ठीक हैं। ट्विटर पर पाकिस्तान के एक पत्रकार ने इस घटना का छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें शोएब मलिक की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिख रही है।

 

शोएब मलिक ने खुद के एकदम ठीक होने की जानकारी अपने ट्विटर पर भी दी और लिखा, ‘मैं पूरी तरह से ठीक हूं सभी लोग। वह बस एक संयोग भरा एक्सीडेंट था। ईश्वर बहुत ही परोपकारी है। उन सभी लोगों का धन्यवाद जो वहां पर पहुंचे। मैं आप लोगों के प्यार और केयर के लिए दिल से शुक्रिया करता हूं।’ शोएब मलिक को पेशावर जल्मी की टीम ने अगले सीजन के लिए रिटेन किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया था कि पीएसएल का छठा सीजन 20 फरवरी से खेला जाएगा।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)