आर्थिक तंगी से जूझ रहा था पहाड़ तोड़ने वाले दशरथ मांझी का परिवार, सोनू सूद ट्वीट कर बोले- आज से तंगी ख़त्म

  • Follow Newsd Hindi On  
Actor Sonu Sood comes forward to help the family of the mountain man Dashrath Manjh

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood ) ने लॉकडाउन में हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाकर अपने फैंस के बीच एक अलग जगह बना ली है। लोगों के लिए प्रेरणआ बन चुके सोनू सूद अब द माउंटेन मैन के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी (Dashrath Manjhi) के परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं।

दरअसल पिछले कई दिनों से दशरथ मांझी के परिवार के लोग आर्थिक तंगी की खबरें आ रही थी। सोशल मीडिया पर भी कई लोग दसरथ मांझी के परिवार की  मदद के लिए कोशिश में जुटे हुए थे। ऐसे में इस खबर की एक कटिंग के साथ सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई गई थी। अब अभिनेता की तरफ से जवाब आया है।


सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा,’ आज से तंगी ख़त्म। आज ही हो जाएगा भाई। बिहार के ‘द माउंटेन मैन’ के नाम से विख्यात और गया निवासी दशरथ मांझी का परिवार कोरोना लॉकडाउन और बच्ची के एक्सीडेंट की वजह से कर्ज में डूब गया है। इसकी वजह से उनका परिवार अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहा था। लेकिन उन्हें किसी तरह की मदद न मिल सकी।

इसलिए परिवार को हजारों का कर्ज लेना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी उन्हें बेहतर इलाज नहीं मिल सका। हालांकि अब सोनू सूद उनकी मदद के लिए खुद सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर एक बार फिर सोनू सूद के इस कदम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’ जिस तरह आप इन मुसीबतों के बाद आगे आए हैं गरीबों और प्रवासी मजदूरों के लिए वो एक अकल्पनीय कार्य है।

एक और यूजर ने लिखा,’ देश आपके इस सहयोग को कभी नहीं भूल सकेगा। देश को आप जैसे महान और नेक दिल अभिनेता जिन्होंने अपने कार्य से रील और रीयल लाइफ में सब का दिल जीता आप पे पूरे देश को गर्व है। एक बार फिर से आपने ये साबित कर दिया कि ठान लो और लगन हो तो कुछ भी किया जा सकता है देश और समाज के लिए।’

आपको बता दें कि दशरथ मांझी ने अपनी पत्नी के लिए अकेले ही 360 फुट लंबी, 30 फुट चौड़ी और 25 फुट ऊंचे पहाड़ को काटकर रास्ता बनाया  था। उनके इस काम से प्रभावित होकर सरकार ने उन्हें सम्मानित भी किया। निर्देशक केतन मेहता ने मांझी द माउंटेन मैन फिल्म बनाई थी। उनके नाम से सरकार ने जिले में एक अस्पताल का निर्माण और नगर का नामकरण किया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)