Bihar Election 2020 : AIMIM ने किया ऐलान, 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM को मिली ऐतिहासिक सफलता

Bihar Assembly Polls 2020: बिहार विधानसभा के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी के बाद अब बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी बिहार विधानसभा की 243 में से 32 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने खुद इस बात की जानकारी मुहैया कराई।


AIMIM के तरफ से जारी किये गये बयान में कहा गया है कि बिहार चुनाव के लिये पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। बिहार की 22 जिलों में 32 सीटों पर ओवैसी की पार्टी ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने ये भी कहा है कि वह समान विचारधारा वाली पार्टी से गठबंधन करने को तैयार है। बिहार विधानसभा में AIMIM का एक विधायक है। कमरुल हुदा ने पिछले साल किशनगंज सीट पर हुए उपुनाव में जीत हासिल की थी।

हालांकि बिहार में चुनाव होने में अभी वक़्त बाकी है लेकिन इस बार सभी राजनितिक पार्टियां पहले से ही अपनी कमर कस चुकी है। जबकि राज्य में कोरोना की वजह से हालत अभी भी बहुत ज्यादा सुधरे नहीं है।

बिहार में इस साल के आखिर तक चुनाव होने के कयास लगाए जा रहे है।  जहां राजद, कांग्रेस और हम का गठबंधन है तो वहीं बीजेपी और जदयू का गठबंधन है। शाह यह पहले ही कह चुके है कि एनडीए नीतीश के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रही है।

बिहार विधानसभा आम चुनाव Bihar Election 2020 के चुनावी माहौल का जायजा लेने के लिए इसी सप्ताह भारत निर्वाचन आयोग से दो उप निर्वाचन आयुक्त राज्य के दौरे पर रहेंगे।

बिहार दौरा करने वाले उप निर्वाचन आयुक्तों में सुजीत जैन और चंद्रभूषण कुमार का कार्यक्रम आयोग ने निर्धारित किया है। पटना आने के बाद वह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों से साथ चुनावी माहौल की जानकारी लेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)