एयर इंडिया के पायलट और क्रू मेंबर के बीच लंच बॉक्स को लेकर झगड़ा, 2 घंटे की देरी से उड़ी फ्लाइट

  • Follow Newsd Hindi On  
एयर इंडिया के पायलट और क्रू मेंबर के बीच लंच बॉक्स को लेकर झगड़ा, 2 घंटे की देरी से उड़ी फ्लाइट

एयर इंडिया के पायलट और क्रू मेंबर्स के बीच एक मामूली बात को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया है। दरअसल सोमवार को बेंगलुरु से कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में 2 घंटे की देरी हुई थी। देरी के पीछे की वजह पायलट और पर्सर के बीच हुआ झगड़ा था। पायलट ने पर्सर को अपना टिफिन धोने के लिए कहा था, जिसकी वजह से दोनों में कहासुनी हो गई थी। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पैसेंजर्स के सामने एक-दूसरे से लड़ने लगे। फ्लाइट क्रू मेंबर्स ने जब जानकारी आगे दी तो एयर इंडिया ने दोनों को नीचे उतार दिया।

दूसरे पायलट और पर्सर का इंतजाम करने में काफी वक्त लग गया। मामले की जांच एयर इंडिया और डीजीसीए, दोनों कर रहे हैं।


ये घटना सोमवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-772 में तब घटी जब वह उड़ान भरने को थी। सूत्रों के अनुसार पायलट द्वारा जूनियर स्टॉफ को लंच बॉक्स धोने को कहा गया इसके बाद विवाद शुरू हुआ। ये घटना बेंगलुरू एयरपोर्ट पर बेंगलुरू-कोलकाता की फ्लाइट में यात्रियों के सामने घटी। इस विवाद की वजह से फ्लाइट 2 घंटे की देरी से रवाना हो सकी। फ्लाइट बेंगलुरु से 11:15 AM के बजाए 01:22 PM में उड़ान भर सकी।

वहीं मामले की जांच कर रहे एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘पायलट घर से टिफिन लाया था और उसने एक वरिष्ठ क्रू सदस्य को उसे गरम करने को दिया। खाना खत्म करने के बाद उसी क्रू मेंबर को पायलट ने टिफिन धोने को कहा। इस पर उसने आपत्ति जताई और मामला झगड़े में तब्दील हो गया।’

मामले की पुष्टि करते हुए एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि पूछताछ के लिए दोनों को दिल्ली हेडक्वॉर्टर बुलाया गया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)