लॉकडाउन में Airtel का 8 करोड़ यूजर्स को बड़ा तोहफा, 17 अप्रैल तक रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  
लॉकडाउन में Airtel का 8 करोड़ यूजर्स को बड़ा तोहफा, 17 अप्रैल तक रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus)का कहर जारी है इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। मोदी ने देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ये फैसला लिया था। हालांकि इस फैसले से गरीब, मजदूर और दिहाड़ी मजदरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ना रहा है। इनमें से एक परेशानी कॉलिंग की भी है। ऐसे में देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने गरीबों को कॉलिंग की राहत दी है।

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने दो बड़ी घोषणा की है जिसमें से पहली अपने 8 करोड़ लो-इनकम यूजर्स को 10 रुपये का टॉकटाइम देगी। जिससे कॉल और मैसेज किया जा सकता है। कंपनी ने दूसरा ऐलान किया है कि जिन ग्राहकों ने प्रीपेड रिचार्ज करवा रखा है उनकी वैलिडिटी 17 अप्रैल तक कर दी गई है।


कंपनी ने ये घोषणा उन यूजर्स के लिए की है जो लॉकडाउन के चलते रिचार्ज नहीं करा पाएंगे। इसका फायदा एयरटेल (Airtel) 8 करोड़ लो-इनकम यूजर्स को फायदा मिलेगा।

मीडिया खबरों के मुताबिक, एयरटेल (Airtel) कंपनी ने का कहना है कि इन 8 करोड़ ग्राहकों में प्रभावी रूप से एयरटेल नेटवर्क के सारे वंचित परिवार कवर होंगे। इन विशेष उपायों से खास तौर पर प्रवासी श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों को लाभ होगा। जो लोग कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुए होंगे।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में भारतीय टेलीकॉम रेग्यूलेटर (TRAI) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों से प्रीपेड यूजर्स के प्लान की वैलिडिटी बढ़ाने को कहा था।



प्रीपेड प्लान की बढ़ सकती है वैलिडिटी, TRAI ने लिखी टेलीकॉम कंपनियों को चिट्ठी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)