Aishwarya Rai Bachchan Birthday: जिस अभिनेत्री ने देश से लेकर विदेश तक बिखेरा अपने हुस्न का जादू

  • Follow Newsd Hindi On  
Aishwarya Rai Bachchan Birthday: जिस अभिनेत्री ने देश से लेकर विदेश तक बिखेरा अपने हुस्न का जादू

ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्म 1 नवंबर 1973 को मंगलौर में हुआ था। ऐश्वर्या उन अभिनेत्रियों में से हैं जिनकी गिनती सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी होती है। साल 1994 में विश्व सुंदरी का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा।

अपने अभी तक के सफर को लेकर एक बार ऐश्वर्या ने कहा था कि, शुरू से अभी तक मिला-जुला रहा है। बातें बहुत बनती हैं, मैं इंडस्ट्री और निर्देशकों की बहुत शुक्रगुजार हूं कि मुझ पर शुरू से विश्वास जताया। काम के मामले में हमारे पास बहुत ही समर्पित, जुनूनी और रचनाशील निर्देशक हैं। मैं आभारी हूं कि इन सभी लोगों ने मेरे लिए किरदार सोचे और मुझे मौका दिया। अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम करके मेरा अब तक का सफर बहुत अच्छा रहा है और मैं इससे बहुत खुश हूं। कड़ी मेहनत तो सबको करनी पड़ती है। अगर आज भी मैं अपने ससुर अमिताभ जी से बात करती हूं तो प्रेरणा मिलती है।


फिल्मी दुनियां में आने से पहले ऐश्वर्या राय आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं। उन्होंने इसके लिए एडमिशन भी ले लिया था लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। पांच साल तक ऐश्वर्या ने क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग भी ली है।

ऐश्वर्या को अपने स्कूली दिनों सेमॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे। उन्होंने पहली विज्ञापन फिल्म नौवीं कक्षा में की थी। यह एक पेंसिल का विज्ञापन था। 1993 में ऐश्वर्या ने पेप्सी के लिए एक विज्ञापन किया था जिसमें उनके साथ आमिर खान और महिमा चौधरी थे। इस विज्ञापन फिल्म से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली।

ऐश्वर्या ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में तमिल फिल्म इरुवर से की। इसी साल बॉलीवुड में ऐश्वर्या की पहली फिल्म और प्यार हो गया रिलीज हुई।


ऐश्वर्या ने हम दिल दे चुके सनम, ताल, मोहब्बतें, देवदास, उमराव जान, धूम 2, गुरु, जोधा अकबर, जज्बा और ऐ दिल है मुश्किल जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। 2007 में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली थी। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम आराध्या बच्चन हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)