महाराष्ट्र: अजित पवार दोबारा बन सकते हैं NCP विधायक दल के नेता

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र: अजित पवार दोबारा बन सकते हैं राकांपा विधायक दल के नेता

मुंबई। गुरुवार के शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अजित पवार को फिर से विधायक दल का नेता बना सकती है। यह जानकारी शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के सूत्रों ने दी। पार्टी के सूत्र ने कहा कि राकांपा विधायक दल की बैठक बुधवार शाम को होने की संभावना है। चाचा शरद पवार और भतीजे अजित के बीच हुए विवाद के बाद राकांपा अजित पवार की पहले वाली स्थिति को बहाल करना चाहती है। यह हालांकि स्पष्ट नहीं है कि अजित पवार उपमुख्यमंत्री होंगे या उन्हें कोई मंत्रालय दिया जाएगा।

अजित पवार द्वारा बागी तेवर अपनाने के बाद उन्हें राकांपा विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह जयंत पाटील को नियुक्त किया गया।


अजित पवार ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और फिर देर रात शरद पवार से मिले। तीन दलों के विधायकों की बैठक में छगन भुजबल सहित कम से कम दो नेताओं ने अजित पवार को वापस लेने का समर्थन किया।

जूनियर पवार ने राकांपा के खिलाफ बगावत की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ हाथ मिलाकर पिछले शनिवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी।


महाराष्ट्र : पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने विधायक पद की शपथ ली

महाराष्ट्र : अजित पवार के इस्तीफे से विपक्षी खेमे में खुशी

महाराष्ट्र: 70 हजार करोड़ के सिंचाई घोटाला मामले में अजित पवार को मिली क्लीन चिट, 9 बड़े मामलों में बंद हुई जांच


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)