महाराष्ट्र: 70 हजार करोड़ के सिंचाई घोटाला मामले में अजित पवार को मिली क्लीन चिट, 9 बड़े मामलों में बंद हुई जांच

  • Follow Newsd Hindi On  
क्या अजित पवार का भाजपा को समर्थन एक सुनियोजित पटकथा थी?

Ajit Pawar gets clean chit: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) को 70 हजार करोड़ के सिंचाई घोटाला (Irrigation Scam) मामले में क्लीन चिट मिल गई है। महाराष्ट्र की एंटी-करप्शन यूनिट (Maharashtra ACB) ने अजित पवार को ये क्लीन चिट दी है। बता दें कि शनिवार को अजित पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके तुरंत बाद उन्हें क्लीन चिट मिलने से ये सवाल उठने लगा है कि क्या बीजेपी के साथ आते ही अजित पवार के दाग धोने की तैयारी कर ली गई है?

महाराष्ट्र: 70 हजार करोड़ के सिंचाई घोटाला मामले में अजित पवार को मिली क्लीन चिट


वहीं एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) सूत्रों के मुताबिक, सिंचाई घोटाले से संबंधित 3000 प्रोजेक्ट्स जांच के घेरे में हैं। इनमें से 9 मामलों को साक्ष्यों के अभाव में बंद कर दिया गया है। अभी तक जिन टेंडर की जांच की गई है, उनमें एसीबी को अजित पवार के खिलाफ कुछ भी नहीं मिला है। अगर आगे कुछ सबूत मिले तो इसकी जांच फिर से शुरू हो सकती है।

कांग्रेस ने बोला हमला

अजित पवार को क्लीन चीट मिलते ही कांग्रेस को मोदी सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा-अजित पवार द्वारा महाराष्ट्र के प्रजातंत्र चीरहरण अध्याय की असलियत उजागर। एक नाजायज सरकार द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो को सब मुक़दमे बंद करने का आदेश। खाएंगे और खिलाएंगे भी। क्योंकि ये ईमानदारी के लिए ‘जीरो टॉलरन्स’ वाली सरकार है। मोदी है तो मुमकिन है।

एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने कहा, “अजित पवार को आर्थर रोड जेल में चक्की पिसवाने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा-अजित पवार सरकार ही भ्रष्टाचार के मुक़दमे बंद करने में लगी है। भाजपा के लिए ‘नाजायज़ सरकार हित’ ही ‘जनहित’ बन गया है।”

गौरतलब है कि अजित पवार (Ajit Pawar) पर महाराष्ट्र की यूपीए सरकार में उपमुख्यमंत्री रहते हुए सिंचाई की विभिन्न योजनाओं में ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। जब बीजेपी विपक्ष में थी, तो इसे 70,000 करोड़ रुपये का घोटाला घोषित किया था। देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में अजित पवार को जेल भेजकर चक्की पिसवाने की बात कही थी। इसका वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


Pawar Family Tree: महाराष्ट्र में सियासी उठापठक के केंद्र में रही ‘पवार परिवार’ की फैमिली ट्री

अजित पवार ने कहा- बीजेपी के साथ मिलकर मजबूत सरकार बनाएंगे, शरद पवार ने किया इनकार

राकांपा अभी भी अजित पवार को वापस लाने की कोशिश में

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)