Akshaya Tritiya 2020: अक्षय तृतीया पर ऑनलाइन सोना कैसे खरीदें? ये हैं 5 तरीके

  • Follow Newsd Hindi On  
Gold Price Today 25 December 2020: सोने-चांदी के दामों में आई बढ़ोतरी, जानें क्या है आज का भाव

अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। यह त्यौहार इस बार 26 अप्रैल को है। लॉकडाउन होने के कारण ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए यह अक्षय तृतीया पर सोने की चमक थोड़ी फीकी रहने वाली है। कोरोना के कहर के कारण बदलते काम के तरीके के बीच इस साल अक्षय तृतीया भी डिजिटल ढंग से ही मनेगी क्योंकि देशव्यापी लॉकडाउन के कारण लोग घरों से निकल नहीं पा रहे हैं और ज्यादातर शहरी क्षेत्रों आभूषणों की दुकानें बंद हैं। अगर आप इस अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको इसे ऑनलाइन खरीदना होगा।

कुछ ज्वैलर्स अपने ग्राहकों को ऑनलाइन ऑफर्स दे रहे हैं। ग्राहक सोने की वर्चुअल डिलीवरी लेंगे। लॉकडाउन खुलने के बाद उन्हें सोने की फिजिकल डिलीवरी दे दी जाएगी। ऑनलाइन सोना खरीदने के कई विकल्प हैं। इनमें गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF), सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGBs) और फिजिकल गोल्ड शामिल हैं। आपको इन विकल्पों में किसी एक चुनाव बुद्धिमानी से करना चाहिए क्योंकि प्रत्येक की अलग-अलग विशेषताएं हैं।


ऑनलाइन आप इन तरीकों से सोना खरीद सकते हैं

फिजिकल गोल्ड

सोने को ज्वैलरी के तौर पर फिजिकल फॉर्म में खरीदा जा सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट बताते हैं कि फिजिकल फॉर्म में सोने में निवेश ठीक नहीं है।

गोल्ड बिस्कुट

सोने की ज्वैलरी, सिक्‍के या बिस्कुट के रूप में भी खरीदा जा सकता है। लेकिन इसमें भी सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं रहती हैं।

डिजिटल गोल्‍ड

डिजिटल गोल्‍ड को ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं। इस फिजिकल गोल्‍ड को सेंट्रली सुरक्षित रूप से स्‍टोर किया जाता है।


एक्‍सचेंज ट्रेडेड-फंड ETF

यह सोने को खरीदने का सबसे सस्ता तरीका है। इसमें सोने को पेपर फॉर्मेट में एक्‍सचेंजो पर खरीदा और बेचा जा सकता है।

सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड SGB

सोने में निवेश का एक तरीका सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड भी है। यह बॉन्‍ड सरकार जारी करती है। यह सोने में लंबी अवधि के निवेश के लिए अच्‍छा विकल्‍प है। कुछ महीनों के अंतराल पर इसकी पेशकश की जाती है। ऐसे बॉन्‍ड को भुनाने पर टैक्‍स देनदारी भी नहीं बनती है।

कुछ ज्वैलर्स अपने ग्राहकों को ऑनलाइन ऑफर्स दे रहे हैं। सेनको गोल्ड ने अपने ग्राहकों के लिए एक इनोवेटिव ऑनलाइन ऑफर की घोषणा की है। सेनको गोल्ड एंड डायमंड ने अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए यह ऑफर निकाला है। यह ऑफर 22 से 27 अप्रैल तक के लिए है। इस ऑफर के तहत ग्राहक ऑफर की अवधि के दौरान उस दिन के सोने के मूल्य के आधार पर ज्वैलरी की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।

बता दें कि सोने की कीमतें पिछले कुछ महीनों में बढ़ी हैं। अक्षय तृतीया पर बड़े ज्वैलरी रिटेलरों के यहां सोने की कीमत 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चली गई है तो छोटे रिटेलरों के यहां सोने की कीमत 47,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) बताई गई। पीसी ज्वैलर्स की साइट पर एक ग्राम के सोने के सिक्के की कीमत 5077 रुपये बताई जा रही है। कुंदन ज्वैलर्स 10 ग्राम के गोल्ड बार को 52,132 रुपये में बेच रहा है। वहां 2 ग्राम के गोल्ड बार की कीमत 10,768 रुपये है। हालांकि, कल्याण ज्वैलर्स दिल्ली के ग्राहकों को 47019 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सोने की कीमत बता रहा है। इस कीमत में टैक्स जुड़ा है या नहीं, यह साफ नहीं किया गया है।

पिछले साल अक्षय तृतीया पर देश में 23 टन सोने की खरीदारी हुई थी। इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि डिजिटल लिवाली अच्छी रहने और जिन क्षेत्रों में दुकानें खुल रही हैं वहां की हाजिर खरीद को मिलाकर भी बमुश्किल से पिछले साल के मुकाबले तकरीबन 10-15 फीसदी सोने की खरीदारी हो पाएगी। अक्षय तृतीया पर सोने की डिजिटल खरीदारी में सामान्य दिनों के मुकाबले पांच फीसद बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।


अक्षय तृतीया पर ऑनलाइन सोना खरीदने का ऑफर

इस अक्षय तृतीया इन चीजों को खरीद कर माता लक्ष्मी को करें प्रसन्न

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)