अमावस रिव्यू: बेदम कहानी वाली फिल्म

  • Follow Newsd Hindi On  
Amavas film review nargis fakhri sachin joshi starrer a terrible horror attempt

शुक्रवार 8 फरवरी को एक थ्रिलर हॉरर बॉलीवुड मूवी रिलीज हुई है – अमावस। फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं नरगिस फाकरी, सचिन जोशी, अली असगर और मोना सिंह। हे भगवान ये क्या हो रहा है..इस डायलॉग के साथ अहाना (नरगिस फाखरी) का पहला सीन सामने आता है। उसके बाद फिल्म को देखते हुए आपको भी यही एहसास होगा कि हे भगवान फिल्म में ये क्या हो रहा है।

हॉरर फिल्मों की बात करें तो इन फिल्मों में स्टोरी होती है, सस्पेंस होता है, थ्रिल होता है और जाहिर है डर भी। मगर अमावस में कहानी का कहीं नामोनिशान नहीं है। कमजोर कहानी को कवर करने के लिए सांउड इफेक्ट्स और छोटे छोटे हॉरर सीन का इस्तेमाल बखूबी किया गया है। सस्पेंस बनाने के चक्कर में स्टोरी को ही खत्म कर दिया गया है। एक बार आपको लगेगा कि फिल्म में तगड़ा सस्पेंस है, लेक‍िन अंत में दर्शक को न सस्पेंस म‍िलेगा, न स्टोरी। इस फिल्म में कुछ अलग करने की कोशिश तो की गई है लेकिन फिल्म में डराने की सारी चालें पुरानी ही हैं। एक तरफ जहां मौजूदा समय में फिल्म की स्टोरी पर इतना काम हो रहा है, ये फिल्म इस मामले में काफी पीछे नजर आती है।


कहानी

फिल्म की कहानी करण अमरेजा की है, ज‍िसके 2 दोस्त माया और समीर हैं। करण और माया एक-दूसरे से प्यार करते हैं। तीनों की आपस में अच्छी बॉन्डिंग है, मगर गलतफहमी की वजह से दोस्ती में दरार आ जाती है। सब कुछ तहस-नहस हो जाता है। फिर 10 साल बाद एक इत्तेफ़ाक़ की वजह से बीता हुआ कल फिर से सामने आ जाता है और विकराल रूप धारण कर लेता है। इसकी चपेट में कौन-कौन और क्या-क्या आता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। ।

एक्टिंग

फिल्म में नरगिस फाकरी को छोड़ दें तो कोई भी बड़ा नाम नहीं है। सचिन की एक्टिंग ठीक-ठाक लगती है, मगर दमदार डायलॉग्स के अभाव से उनका किरदार दब गया है। नरगिस की अदाकारी ने भी न‍िराश क‍िया। उनके अभिनय में जरा भी दम नजर नहीं आता। ओवर एक्टिंग और हिंदी के खराब उच्चारण की वजह से उनका अभिनय फीका लगता है। फिल्म में गोटी के रोल में अली असगर जरूर थोड़ा हंसाते हैं। मोना सिंह का रोल भी काफी छोटा रखा गया है।

देखें अमावस का ट्रेलर:



फिल्म ‘सोनचिड़िया’ का ट्रेलर रिलीज़

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)