अमेरिकी दूतावास कर्मचारी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाया गया

  • Follow Newsd Hindi On  
अमेरिकी दूतावास कर्मचारी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाया गया

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के एक कर्मचारी को शुक्रवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। इसकी जानकारी आधिकारिक प्रवक्ता ने दी। नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि वे स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कर्मचारी को उचित उपचार मिल सके।

उन्होंने कहा, “हम दूतावास नई दिल्ली के एक कर्मचारी से संबंधित कोरोनावायरस मामले की रिपोर्ट से अवगत हैं। हम भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कर्मचारी को उचित उपचार मिले। गोपनीयता की चिंताओं के कारण, हम अतिरिक्त जानकारी साझा करने में सक्षम नहीं हैं।”


एक बयान में, दूतावास ने कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग के पास विदेशी और स्थानीय स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा की बड़ी कोई दूसरी जिम्मेदारी नहीं है।

दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के करीब 300 मामले सामने आए हैं।


पिता नहीं कर रहे थे कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन, बेटे ने कर दी पुलिस में शिकायत


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)