Amazon Quiz Answers 07 September: आज अमेजन क्विज में दीजिए इन 5 आसान सवालों के जवाब और जीते Rs.20,000

  • Follow Newsd Hindi On  
Answer these 5 easy questions in Amazon quiz and win rs 15,000

Amazon Quiz Answers 07 September: देश की दूसरी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) अपनी ऐप पर डेली Amazon quiz का आयोजन करता है, जहां आप पांच सवालों का सही जवाब देकर आकर्षक गिफ्ट जीत सकते हैं। इस  क्विज को सिर्फ ऐप पर ही खेला जा सकता है।

आप इस क्विज को रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खेल सकते हैं। सभी सवालों का सही जवाब देने के बाद विजेता की घोषणा लकी ड्रॉ के जरिए महीने की अंतिम तारीख को की जाती हैं। इस क्विज़ में हिस्सा लेने के लिए आप रोजाना सुबह 8AM से 12PM तक अपने जवाब दे सकते हैं।


Q1: Which Newly Set Up Agency Will Conduct A Common Eligibility Test For Selection To Non-Gazetted Posts In The Central Government ?

Answer 1: National Recruitment Agency

Q2: What Is The Name Of The App Which Has Recently Been Launched By National Highways Authority Of India To Monitor Plantation Projects?


Answer 2: Harit Path

Q3: 20th August Is Celebrated As Akshay Urja Diwas In India To Generate Awareness About The Developments Of What In The Country?

Answer 3: Renewable Energy

Q4: Rani Rampal, Named As A 2020 Rajiv Gandhi Khel Ratna Awardee, Is The Captain Of The Indian Women’s Team In Which Sport?

Answer 4: Field Hockey

Q5: Who Attended The 5th World Conference Of Speakers Of Parliament On Behalf Of India?

Answer 5: Om Birla

Quiz कैसे खेलें?

1: यह क्विज अमेजन ऐप (Amazon App) के लिए ही है – इसलिए Google Play Store से अमेजन ऐप डाउनलोड इनस्टॉल करना होगा।

2: ऐप (App) खोलें और अपने अमेज़न अकाउंट को ऐप में लॉगिन करें।

3: ऐप होम स्क्रीन (Home Screen) को नीचे स्क्रॉल करें और आपको “अमेज़ॅन क्विज़” का बैनर दिखाई देगा।

4: क्विज़ बैनर (Quiz Banner) पर टैप या क्लिक करें और “स्टार्ट” बटन पर क्लिक करने के बाद क्विज़ शुरू हो जाएगा।

5: इस क्विज़ में हर दिन 5 प्रश्न पूछे जायेंगे।

6: जिसका सही जवाब देकर आप आकर्षक इनाम जीत सकेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)