Lockdown में अनुष्का शर्मा घर से काम करने के फायदे की लिस्ट बना रहीं

  • Follow Newsd Hindi On  
Lockdown में अनुष्का शर्मा घर से काम करने के फायदे की लिस्ट बना रहीं

ज्यादातर नियोक्ताओं ने कोरोनोवायरस संक्रमण रोकने के लिए किए गए बंद के बीच अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी है। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने घर से काम करने की ऐसी व्यवस्था के फायदे गिनवाए हैं।

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैंने पढ़ा है कि कुछ कंपनियां नए नियमों के तहत अपने कर्मचारियों से घर से काम कर रही हैं। क्या आप सोच सकते हैं कि कंपनियों के लिए लागत में कटौती के अलावा यातायात पर बोझ कम होगा। सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा।”


बता दें कि अनुष्का और उनके पति, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में प्रधान मंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में अपना योगदान दिया है।

उद्योग के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि विराट और अनुष्का ने संयुक्त रूप से कोविड-19 राहत के लिए 3 करोड़ रुपये दान किए हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)